छह करोड़ ठगने वाला लॉटरीबाज नोटों की मशीन से गिनता था रुपए
representative image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का एक लॉटरीबाज इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है जो लोगों की आंखों में धूल झोंक कर भाग गया है। बताते हैं कि लोगों के छह करोड़ रुपए डकारने वाला यह लॉटरीबाज नोटों की मशीन से घर में बैठकर रुपए गिनता था। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी भारी रकम यह प्रतिमाह लोगों से कमेटी के नाम पर लेता होगा। मामले में धीरे-धीरे परत दर परत खुलती जा रही है जिसके बाद लॉटरी में निवेश करने वालों के नामों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दुपका लॉटरीबाज: हापुड़ की श्रीनगर कॉलोनी में यह लॉटरीबाज रहता है जो फिलहाल कहीं दुपक गया है। बता दें कि कमेटी के नाम पर यह घर-घर जाकर लोगों से पैसे उठा था। अधिकतर रुपए की गिनती लाखों में पहुंच जाती। इतनी ज्यादा रकम गिनने के लिए लॉटरीबाज ने अपने घर में ही नोटों की मशीन लगा ली जहां वह इत्मीनान के साथ नोट गिनता। फिलहाल कमेटी में निवेश करने वाले किसी तरह अपने डूबे हुए पैसे बचाने की फिराक में लगे हैं। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT
Read moreभारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी
भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पर्यावरण संरक्षण – “आओ करें प्रकृति वंदन” भारत विकास परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रान्त द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा ने किया, कवित बंसल जी ने दीप प्रज्वलन किया व वन्दे मातरम उद्घोष के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ, प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन दिया व प्रान्त द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक वीडियो भी प्रदर्शित की ल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव -पर्यावरण डॉ नितिन दालभ उपस्थित रहे। समस्त प्रान्त आपके सुझावों एवं विचारों के लिए आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है। अन्य वक्ताओं के रूप में अनिरूद्ध अग्रवाल (राष्ट्रीय कमेटी सदस्य T&P)राजकुमार अग्रवाल (प्रान्तीय प्रकल्प चेयरमैन) राजकुमार गुप्ता (प्रान्तीय प्रकल्प चेयरमैन) जया श्रीवास्तव (सचिव – इंदिरापुरम संकल्प शाखा) के विचारों एवं उनके द्वारा तैयार की गई ppt द्वारा समझाया गया। कार्यक्रम में नवीन कुमार (क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव), ममता शर्मा (राष्ट्रीय कमेटी सदस्य -NGSC), इन्दु वार्ष्णेय (राष्ट्रीय कमेटी सदस्य मौजूद रहे। कवि अशोक गोयल एवं मास्टर पार्थ गोयल (पिलखुवा) की पर्यावरण पर कही गई कविता को सभी ने सराहा। कार्यक्रम में 122लोग जुड़ेपर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क राजीव अजमानी ,प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा विनीत आर्य , प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार सेतु अग्रवाल के साथ साथ राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय एवं शाखा पदाधिकारीगण जुड़े..
Read moreराज्य सभा सदस्य का हापुड़ में स्वागत
राज्य सभा सदस्य का हापुड़ में स्वागत हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य सभा के सदस्य नरेश बंसल के मंगलवार को हापुड आगमन पर अग्रवाल महासभा हापुड के पदाधिकारियों ने पुष्प भेंट स्वागत किया। राज्य सभा सांसद ने वैश्य संगठन पर चर्चा की और व्यापारिक समस्याओं को जाना।व्यापारियों ने सांसद को विभिन्न विभागों द्वारा उद्यमियों व व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीड़न के बारे में बताया।उन्होंने व्यापारिक हितों को रक्षा का आश्वासन दिया है।इस मौके पर ललित अग्रवाल, पुनीत गोयल,सुमित,कपिल एस एम,अशोक बबली आदि उपस्थित थे। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read moreVIDEO: गंगा किनारे चलाया सफाई अभियान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर गंगा किनारे संत निरंकारी मंडल ने सफाई अभियान चलाया और सभी को गंगा तट स्वच्छ रखने का संदेश दिया। मंडल की ओर से सुभाष चंद्र चिटकारा ने बताया कि करीब डेढ़ सौ लोगों ने इस दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी से गंगा किनारे सफाई रखने की अपील की। इससे पहले 26 फरवरी को भी मंडल ने सफाई अभियान चलाया था।
बकरीद पर्व व शिवरात्रि पर्व पर रहेंगे बेहतर इंतजाम
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): हापुड के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में शिवरात्रि पर्व एवं बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज के वक्त ईदगाह व मस्जिद की साफ-सफाई हेतु नगरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी एवं पंचायती राज अधिकारी साफ सफाई सुनिश्चित कराएंगे । उन्होंने कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूट पर ध्यान देंगे तथा मार्ग में पड़ने वाले पेड़ व आवारा जानवरों को दूर रखने हेतु बेहतर उपाय करेंगे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी स्थल परंपरागत रहे किसी नये व खुले स्थानों पर कुर्बानी ना दी जाए।उसके उपरांत अवशेष को खुले में ना रखें उसको सही प्रकार से डिस्पोज किया जाए और उसके आसपास आवारा कुत्ते ना घूमे । उन्होंने मिश्रित आबादी में खास तौर से ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना दी जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि इन त्योहारों पर विद्युत की आपूर्ति निर्बाध रूप से बनी रहे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ध्वनि विस्तारक यंत्र की ध्वनि नियंत्रित रहे ।सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सड़कों पर नमाज न पढ़ी जाए इसके लिए समय से पहले प्रत्येक थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर ली जाए। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा 4 जुलाई 2023 से आरंभ हो जाएगी। कावड़ यात्रा हेतु मार्गो को समय से दुरुस्त करा दिया जाए तथा जिन सड़कों पर गड्ढे…
Read moreचोरी की योजना बना रहे थे,थम गये
चोरी की योजना बना रहे थे,थम गये हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी करने के औजार व एक अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी गांव सालेपुर कोटला के सुलेमान व शाकिब हैं।पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है। Tuitions available: contact 7351945695
Read more