सेनेटरी दुकान में चोरी का खुलासा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से चोरी की टोटी, कोन पीतल व 10,200/- रूपये नकद बरामद किए हैं। बता दें कि गत दिनों एक सेनेटरी दुकान में नकब लगाकर बदमाश नकदी व पीतल आदि का सामान चोरी कर ले गये थे। थाना हापुड देहात पुलिस ने दो किशोर बालकों को धर दबोचा जिनके कब्जे से दस हजार दौ सौ रुपए नकद 13स्टील टोंटी,4 कोन पीतल तथा एक बैग बरामद किया है।पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
Read moreप्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सत्तीवाडा स्थित श्री सद्गुरु भगवान दास साहिब जी के सत्संग भवन में शनिवार को पुनः महान कीर्तन दरबार सजाया गया। उल्लेखनीय है कि गत एक वर्ष से निरन्तर हर माह के द्वितीय शनिवार को यहाँ पर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी संपूर्णता आगामी 8 जुलाई में की जाएगी। इस अवसर पर 7 सहज पाठों के भोग भी डाले गए तथा बाहर से आए गुणी ज्ञानी विद्वान कीर्तनियों ने मधुर कीर्तन द्वारा सबको निहाल किया। इस अवसर पर उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु गुरु जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी परीक्षा में 90/: से 99/: तक के अंक प्राप्त किए। अंत में गुरु दरबार में गुरु का लंगर बांट कर समागम का समान किया गया। Admission Open Now for SA International School : 9258003065
Read moreVIDEO: हापुड़ के वासु त्यागी ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव अच्छेजा निवासी वासु त्यागी ने नई दिल्ली में आयोजित एक वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर जनपद का नाम पूरे प्रदेश और देश में रोशन किया है। वासु को बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस अवसर पर सभी ने वासु को शुभकामनाएं दी। वासु ने बताया कि उन्होंने जाने माने बॉडी बिल्डर अशोक त्यागी के नेतृत्व में करियर की शुरुआत की। अब कोच शशांक त्यागी ने वासु को कंपटीशन के लिए तैयार किया। हाल ही में दिल्ली के पहलादपुर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित एसजीएफआई वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में वासु ने अपना दम दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है।
VIDEO: हाईवे पर पलटा ट्रक, चालक घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक ट्रक का टायर अचानक फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक का चालक मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कराया। साथ ही घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक पिलखुवा से गजरौला जा रहा था। जैसे ही वह अटूटा मोड़ के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया जिससे हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक सड़क से हटाया और यातायात को संभाला।
ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों ने सीखा हुनर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद माधव हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन शनिवार को शिवपुरी हापुड़ में हो गया। शिविर में सभी बालक एवं बालिकाओं को थ्रेड पेंटिंग, गिफ्ट पैकिंग ,स्केटिंग व नॉन फ्लेमिंग कुकिंग बनाना सिखाया गया एवं समापन पर सभी बच्चों को मोमेंटो एवं गिफ्ट पैक दिये गये। महिला संयोजिका कीर्ति सिंघल ने बच्चों द्वारा बनाये गये सभी चीज़ों की सराहना की। समर कैम्प की संयोजिका शिलिनी गुप्ता,नीलम गर्ग,उमा गुप्ता,पायल गर्ग,मोनिका गर्ग,नेहा गर्ग,मणी गर्ग के साथ -साथ शाखा की महिला शक्ति स्वेता जिंदल,नीलम खुराना,पारुल गोयल,पारुल गुप्ता,शालिनी माहेश्वरी,दीपिका गर्ग,मीना गोयल,शिखा गोयल,वंदना अग्रवाल, दीप्ति त्यागी की ग्रीष्मकालीन कैम्प में सहभागिता रही। शाखा सचिव सुधीर गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागी बच्चों को एक एक चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया शाखा से कपिल सिंघल(अद्यश), अनुज गोयल (प्रांतीय संयोजक), मुकुल जिंदल(कोषाध्यक्ष),मयंक गर्ग,आशीष गर्ग,देवेंद्र माहेष्वरी,नरेश गर्ग अरुण त्यागी विकास अग्रवाल,उमेश गोयल,रवि गोयल,उपस्तिथ रहे। एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
Read moreघर में घुसकर कर दुष्कर्म करने के आरोपी को दबोचा
घर में घुसकर कर दुष्कर्म करने के आरोपी को दबोचा हापुड,सीमन (ehapurnews.com):थाना धौलाना पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकडा है जिसपर घर में घुस कर दुष्कर्म करने व जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 427, 452, 307, 354, 354(क), 354(ख), 323, 504, 506 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव ककराना का टीटू है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read more