छह दिन से धरने पर बैठे किसानों ने धरना समाप्त किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील में विभिन्न मांगों को लेकर पिछले छह दिनों से भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले धरने पर बैठे किसानों ने मंगलवार को अपना धरना समाप्त कर दिया। एसडीएम धौलाना द्वारा मिले आश्वासन के पश्चात किसानों ने धरना समाप्त कर दिया और चेतावनी दी कि यदि एक हफ्ते के भीतर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो वह पुन: आंदोलन करेंगे। छह सूत्रीय मांगों को लेकर किसान भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले छह दिन पहले धरने पर बैठ गए जिन्हें मंगलवार को एसडीएम धौलाना ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया जिसके पश्चात किसान वापस लौट गए। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अवैध प्लॉटिंग के छह मामलों में एचपीडीए ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ गरजा और नियमों को ताक पर रखकर किए गए अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। छह मामलों में एचपीडीए ने ध्वस्तीकरण की जबरदस्त कार्रवाई की। मंगलवार को की गई कार्रवाई में एचपीडीए ने जयप्रकाश, शेर सिंह, नंदकिशोर द्वारा चौधरी डिग्री कॉलेज के पास मंसूरपुर रोड पर लगभग 4200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, जयकरण पुत्र मेघ सिंह द्वारा देहात थाने के पास लोधिपुर हापुड़ पर लगभग 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, संजीव त्यागी, कुन्नू त्यागी, अशोक त्यागी और हाजी मोमिन द्वारा ततारपुर गढ़ रोड बाईपास पर लगभग 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, पवन ठाकुर द्वारा गांव मंसूरपुर में लगभग 5500 मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वसीम रिजवी, गुड्डू खान द्वारा लगभग 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सूरज, मनवीर, धर्मपाल, साबिर मलिक डीलर द्वारा नई मंडी के पीछे टावर के पास सोटावली हापुड़ पर लगभग 6000 वर्ग गज में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता पीयूष जैन प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे। हापुड़ में खुल गया है चखना कैफे: 9456566662
VIDEO: दबंगों ने महिला समेत तीन पर किया हमला
दबंगों ने महिला समेत तीन पर किया हमला हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दबंगों ने एक महिला समेत तीन को जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला खेतों से न्यार लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में दबंगों से उसकी कहासुनी हो गई। घर आकर महिला ने परिजनों को आपबीती बताई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने जब घटना का विरोध किया तो दबंगों ने उन पर ही हमला कर दिया। इस दौरान मोहम्मद जमील पुत्र इस्लामुद्दीन समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान जमील के सर में फ्रैक्चर हो गया है जिन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जिनका उपचार चल रहा है।
तमंचा लेकर घूम रहा था थम गया
तमंचा लेकर घूम रहा था थम गया हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद हापुडॠ में अपराध की रोकथाम एवं आपारधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस मिला है।आरोपी गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला आदर्श नगर का भरत है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130
Read moreVIDEO: बढ़ती गर्मी के बीच मीठा शरबत बांटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बढ़ता पारा लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में आने जाने वाले लोगों के पसीने छूट गए। गांव सिलाई में गर्मी को देखते हुए मीठे शरबत की ग्रामीणों ने छबील लगाई जहां बच्चे-बूढ़े सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मीठा शरबत पीकर सभी ने राहत महसूस की। कादिर मिन्ना, ओवैस चौहान, साकिब चौधरी, अफरोज मिन्ना, फिरोज मिन्ना, रिहान मिन्ना, जुबेर मिन्ना, एसके त्यागी, जावेद बलजोरा, आरिफ घूंघराला, फरमान मोतीवाला, शहबाज, ओसामा, अनस आदि मौजूद रहे।
गैंगस्टर पकड़ा गया
गैंगस्टर पकड़ा गया हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को धौलाना कट से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी मौहल्ला इस्लाम नगर का सुबह है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। Admission Open Now for SA International School : 9258003065
Read more