पिलखुवा: अवैध निर्माण के खिलाफ एचपीडीए की जबरदस्त कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 11 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की और एक मामले में अवैध निर्माण को सील किया। पुलिस बल के साथ पिलखुवा में एचपीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। यहां हुई कार्रवाई: एचपीडी ने आबिद मलिक और हरिदत्त शर्मा द्वारा पबला रोड, नौरंग पुरी पिलखुवा में लगभग 7000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, विनोद सैनी, अमरू, रवि और बृजेश कुमार द्वारा मोहल्ला गढ़ी परतापुर रोड पिलखुवा पर लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, महेश कुमार, अशोक कुमार, महिपाल सिंह और डॉक्टर अरविंद द्वारा परतापुर रोड पर स्थित चेतना भट्टे के पास लगभग 5200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, रामभूल, सतीश, कृष्ण यादव, कालूराम द्वारा बजरंग पुरी में लगभग 2,000 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लॉटिंग, शहजाद पुत्र रफीक द्वारा मोहल्ला बजरंगपुरी पिलखुवा में लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वासिफ अली और नदीम द्वारा पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगभग 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, हाजी आबिद मलिक द्वारा पिलखुवा के दिनेश नगर की संदोकड़ी रोड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, रविकांत शर्मा आदि द्वारा दिनेश नगर कॉलोनी के सामने मोदीनगर रोड पिलखुवा पर लगभग 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, गजेंद्र कुमार और कुंवर पाल द्वारा जीएस रोड दिनेश नगर के पास लगभग 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुनील कुमार और अन्य द्वारा दिनेश नगर कॉलोनी के गेट नंबर एक के सामने मुकीमपुर में लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध…
हादसे में व्यक्ति की मौत, लाश के ऊपर से गुजरते रहे वाहन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव अल्लाहबख्शपुर के पास हुए एक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। शव काफ़ी देर तक सड़क पर पड़ा रहा और उसके ऊपर से वाहन लगातार गुजरते रहे जिससे शव शत-विक्षत हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दर्दनाक हादसे में शव सड़क से चिपक गया। जिसने भी यह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति मंगलवार की देर रात डिवाइडर के किनारे चल रहा था। इसी बीच पीछे से आए एक वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पीछे से आए अन्य वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे जिससे लाश के टुकड़े दूर तक पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया जिसने मौके पर पहुंचकर शव के टुकड़ों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreरक्तदान हेतु सैकड़ों लोग आगे आए
रक्तदान हेतु सैकड़ों लोग आगे आए हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विश्व रक्तदान दिवस पर हापुड़ में बुधवार को सैकड़ों लोगों ने रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। हापुड़ के जिला संयुक्त चिकित्सालय में विशेष रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें देवनंदिनी अस्पताल के चिकित्सकों ने सहयोग किया। डा.शिवकुमार ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। इस नेक काम में सभी लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। शिविर में करीब 50 लोगों ने रक्तदान किया। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने भी शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622
Read moreविधायक को किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा तहसील चौपला से बुलंद शहर रोड पर स्थित बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण एवं डिवाईडर को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत कराने पर विधायक का मास क्लब हापुड़ द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक आभार प्रकट किया गया। विजय पाल आढ़ती का आभार प्रकट करते हुए मास क्लब के चार्टड चेयरमैन मुहम्मद मुस्लिम कुरैशी एवं पूर्व चेयरमैन डा. अकील मलिक एवं वर्तमान समय में वाइस चेयरमैन हाजी ग़ुफरान अंसारी ने कहा कि हापुड़ सदर विधायक विजय पाल आढ़ती द्वारा बुलंद शहर रोड का जीर्णोद्धार कराने का जो प्रयास किया है उसकी सभी प्रशंसा करते हैं। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि मेरी नज़र बहुत दिन से बुलन्दशहर रोड की ओर थी जिस पर काम करते हुए ये स्वीकृति ली गयी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास होगा। इसी पर पार्टी काम कर रही है। स्वागत एवं आभार प्रकट करने वालों में मुस्लिम कुरैशी, हाजी गुफ़रान अन्सारी, हाजी गुलज़ार अहमद, हाजी ज़ुबैर अहमद, डा. अक़ील मलिक, हाजी फ़जलुर्रहमान, इसरार तोमर, अकबर अली शामिल रहे। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT
Read moreNEET RESULT: हापुड़ के दीवान पब्लिक स्कूल के 15 छात्रों ने मारी बाज़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल के 15 छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2022-23 की नीट परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करके विद्यालय के साथ-साथ जनपद हापुड़ का नाम भी रोशन किया है। इस वर्ष विद्यालय के 15 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए नीट परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम हैं – ऋतिक कुमार सिंह, आरुषि गुप्ता, विशाखा अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, आमना सैफी, कनिष्का कर्दम, अपूर्व, गरिमा सिंहल, गौरी वर्मा, अक्षित गर्ग, अंशी गुप्ता, विभूति मित्तल, प्रतिभा चौधरी तथा दिव्याश्री शर्मा,नसरा कुसल्म शामिल हैं। प्रत्येक वर्ष विद्यालय के बहुत से छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराते रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या चारु कपूर ने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को छात्र-छात्राओं की अनूठी उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Read moreरोडवेज कर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज कर्मियों के अत्याचार से तंग आकर एक रोडवेज कर्मी ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार रोडवेज कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहायक क्षेत्रीय अधिकारी रंजीत सिंह, स्थाई परिचालक विनीत शर्मा, संविदा परिचालक रोहित और संविदा परिचालक राजाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि इसी वर्ष 14 जनवरी को रोडवेजकर्मी जय कुमार कौशिक निवासी ग्राम व पोस्ट सैदपुर जिला बुलंदशहर ने कुचेसर चोपला से स्याना रोड पर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे प्रशांत कौशिक का कहना है कि पुलिस को उसके पिता के पास से दो सुसाइड नोट मिले। जांच के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिनकी मुश्किलें जल्द ही बढ़ सकती हैं। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read more