सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ के तहत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा थाना पिलखुवा क्षेत्रांतर्गत सरस्वती मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कार्यशाला आयोजित कर महिलाओं, छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसे महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियों स्क्वायड, यूपी-112, वूमेन पावर लाइन 1090 एवं आत्मरक्षा सम्बन्धी आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज की ओर सेडॉक्टर सौरभ गोयल, डॉ जेके गोयल, डॉक्टर खुशबू, ऋषिपाल सिंह, कृष्णाराज, जनरल मैनेजर, नटराजन और सीनियर फीमेल फैकल्टी तथा छात्राएं मौजूद रही। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
Read moreVIDEO: बिना पंजीकरण चलने वाले त्यागी नर्सिंग होम ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मुश्किलें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में त्यागी नर्सिंग होम को 9 जून को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। त्यागी नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गया है। चार वर्षों तक बिना पंजीकरण के चल रहा यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कई सवाल खड़े कर रहा है जिस कारण विभाग की किरकिरी हो रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि रजिस्ट्रेशन के बिना चलने वाले त्यागी नर्सिंग होम में ऑपरेशन भी किए जा रहे थे। मरीजों के साथ खिलवाड़ करने के मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में मौजूद त्यागी नर्सिंग होम ने 2018-19 के बाद पंजीकरण नहीं कराया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से चार वर्षों तक नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के ही चलता रहा। जब मामला उजागर हुआ तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल को सील कर दिया। मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की किरकिरी हो रही है।
हापुड़: सात फर्जी क्लिनिकों पर कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सात फर्जी क्लीनिकों को सील कर दिया। दो में प्रसव कक्ष और एक में लैब भी मिली। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर अधिकारियों की नाक के नीचे फर्जी क्लीनिक चलते रहे और विभाग को इसका पता नहीं चला। गांव सलाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्र्रवाई करते हुए कादिर, अनवार, अनिल कुमार, सलमान, पुष्पा के क्लीनिक को सील कर दिया जिनके पास कोई भी पंजीकरण नहीं मिला। यह क्लीनिक अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। विभाग को सलमान के क्लीनिक में लैब भी चलती मिली जबकि पुष्पा के क्लिनिक में प्रसव कक्ष बना हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने उसके साथ फूलगढ़ी में मुर्शलीम ओर भीम नगर में यूपीएचसी के पास संगीता क्लीनिक को भी सील कर दिया। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreVIDEO: हापुड़: मोदीनगर रोड व दस्तोई रोड पर अवैध प्लॉटिंग, कब चलेगी एचपीडीए की जेसीबी?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो एचपीडीए लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर रहा है लेकिन अभी भी कई ऐसे स्थान है जोकि एचपीडीए की निगाह से बचे हुए हैं। यहां दर्जनों अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं। हापुड़ की मोदीनगर रोड, दस्तोई रोड आदि क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों पर है। लोगों को गुमराह कर मार्ग पर तारकोल बिछाकर बड़े-बड़े सपने दिखाकर लोगों को यहां प्लॉट बेचे जा रहे हैं। कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर एचपीडीए ने कुछ खास कार्रवाई नहीं की है जिसके चलते कॉलोनाईज़रों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं जिससे एचपीडीए पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रश्न यह भी उठता है कि एचपीडीए की जेसीबी मोदीनगर रोड, दस्तोई रोड पर कब चलेगी यह सवाल बना हुआ है? हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सीएमओ ऑफिस के पास से सरकारी अस्पताल जाने वाले दो किलोमीटर लंबे रास्ते पर बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। बिचौलियों के माध्यम से इन प्लॉटों को भोले-भाले लोगों को गुमराह कर बेचा जा रहा है। भूखंडों में बांटकर प्लॉट का सौदा हो रहा है। एचपीडीए वैसे तो अन्य स्थानों पर बड़े स्तर पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान चला रहा है लेकिन इन अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई कब होगी?
हापुड़ में लगने जा रहा है समर कैंप : 8755338212 || SUMMER CAMP
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राधापुरी में 16 जून से 30 जून तक EDU MONSTERS’ KIDS SUMMER CAMP का आयोजन हो रहा है। जहां स्पेनिश लैंग्वेज, इंग्लिश स्पीकिंग, हैंडराइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, पाइथन कोडिंग, ग्रामर बेसिक्स, वैदिक मैथस, चेस, मंडला आर्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा शेडिंग एंड स्केचिंग से जुड़ी एक्टिविटी कराई जाएंगी। इसके लिए आप अभी कॉल कर सकते हैं : 8755338212, 9871318291 पर। हापुड़ के 67, राधापुरी में छह से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 15 दिनों का समर कैंप लगने जा रहा है जहां आपका बच्चा भी गर्मी की छुट्टियों का फायदा उठाकर काफी कुछ सीख सकता है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : 8755338212 दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Read moreबिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से वसूला 7.44 करोड़ का जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे विभाग ने कार्रवाई करते हुए पिछले एक वर्ष में 7.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर 25 टीटीई तैनात हैं जिन्होंने पिछले एक वर्ष में बिना टिकट ट्रेनों में चेकिंग के दौरान अभियान चलाकर 92,857 यात्रियों से 6.57 करोड़ तथा स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 11,718 यात्रियों से 87.28 लाख जुर्माना वसूला है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर 26 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में यात्री प्रतिदिन यहां से सफर करते हैं। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से सात करोड से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT
Read more