VIDEO: बाबूगढ़: रोग की चपेट में आने से 20 कबूतरों की मौत से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी निजामुद्दीन को कबूतर पालने का शौक है जिसके यहां 45 में से 20 कबूतरों ने दम तोड़ दिया। निजामुद्दीन का कहना है कि किसी रोग की चपेट में आने से प्रतिदिन दो से तीन कबूतर दम तोड़ रहे हैं। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी निजामुद्दीन कई वर्षों से कबूतर पालता आ रहा है जिसने बताया कि उसके सभी कबूतर स्वस्थ थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से किसी वायरस की चपेट में आने से उसके प्रतिदिन दो से तीन कबूतरों की मौत हो रही है। अब तक 20 कबूतर मर चुके हैं। कुछ कबूतरों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। क्षेत्र में कबूतर पालने वाले ने मामले में चिकित्सकों की मदद मांगी है। निजामुद्दीन का कहना है कि हालात देखकर ऐसा लगता है कि यह रोग बचे हुए जीवित कबूतरों को भी अपनी चपेट में ले लेगा।
नशे के खिलाफ ली शपथ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में एक बैठक कर सामूहिक रुप से शनिवार को वीरां देवी मोदी जनाना अस्पताल (मोदी हॉस्पिटल) स्वर्ग आश्रम रोड़ के कंपाउंड में आम जन मानस व युवाओं में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शपथ ली। शपथ औषधी निरीक्षक पीयूष कुमार शर्मा ने दिलाई पीयूश शर्मा ने कहा कि नशे से ग्रसित व्यक्ति अपराध करने में भी संकोच नहीं करता है। अवसाद व निराशा समाज में पैदा करता है जिससे देश व परिवार की तरक्की रूक जाती हैं। देश के अंदर एक विशेष वर्ग देश के युवाओं को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि हम दवा व्यवसाय से जुड़े लोग हैं इसलिए ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे को छोड़ने के लिए जागरुक करें। उपस्थित सभी दवा विक्रेताओं ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ़ मिलकर शपथ ली। संचालन महामंत्री विकास गर्ग ने किया। बैठक में दिनेश त्यागी, विकास गर्ग, सुशील शर्मा, विनीत जिंदल, गौरव गर्ग, अनिल कुमार अग्रवाल, अमित शर्मा, संजय त्यागी, मोहन लाल सेठी, मुकेश त्यागी, अंकुर शर्मा, संजीव कुमार, दीपक त्यागी, सुशील कुमार, अजय सोढ़ा, विकास त्यागी, अश्वनी वर्मा, प्रवीण त्यागी, अनुज मित्तल, बोबिंद्र त्यागी, गोपाल अग्रवाल, सुशील त्यागी, नौशाद अली, प्रवीन कुमार आर्य, मुकेश कुमार, नीरज डाबरा, सत्येंद्र कुमार, मोहित त्यागी, राजीव डंग, मनोज जैन, मोहित राठौड़, मौ. मतीन, रजत अरोरा आदि उपस्थित रहे।
Read moreपिलखुआ पुलिस ने एक वारंटी को पकड़ा
पिलखुआ पुलिस ने एक वारंटी को पकड़ा हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पिलखुवा पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी रमपुरा का रविंद्र है जो न्यायालय में तारीख पर हाजिर नहीं हुआ था।
Read moreVIDEO: युवक को जंजीर में बांधकर पीटने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला सिकंदर गेट में रुपए के लेनदेन को लेकर दो लोगों ने एक युवक को जंजीर से बांधकर पांच घंटे तक पीटा जिससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हसमत और आरिफ निवासी सिकंदर गेट हैं जिन्होंने मजीदपुरा निवासी इन्तिखाब को गुरुवार की रात अपने घर में जंजीरों से बांधकर जमकर पीटा था। इन्तिखाब का आरोप है कि गुरुवार की रात करीब 7:00 बजे जब वह अपने घर पर बैठा हुआ था तो हसमत और आरिफ उसके पास पहुंचे और बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए जहां आरोपियों ने जबरन जंजीरों में बांध दिया और पांच घंटे तक प्रताड़ित किया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पीड़ित को बंधन मुक्त कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले हसमत को गिरफ्तार किया जिसके पश्चात आरोपी आरिफ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वारदात को अंजाम देने निकले पुलिस के हत्थे चढ़े
वारदात को अंजाम देने निकले पुलिस के हत्थे चढ़े हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने निकले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक छोटा हाथी औजार एक चाकू बरामद किया है। पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया,जिनके कब्जे से एक छोटा हाथी, चोरी करने के उपकरण व अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी हापुड की मोती कालोनी के अनीस ,फिरोज व याइया है।तीनो एक दूसरे के पडोसी है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreहापुड़: एडवोकेट संजय कंसल के आवास पर पहुंची ब्लॉक प्रमुख ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ब्लॉक की प्रमुख और गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया की पत्नी ममता तेवतिया शनिवार को हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के पूर्व अध्यक्ष संजय कंसल एडवोकेट के आवास प्रकाश नगर पर पहुंची जहां उन्होंने सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया। मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल का संदेश देते हुए उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में कितना विकास हुआ है? देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है। इस दौरान अधिवक्ता विशाल अग्रवाल, सचिन गुप्ता, विकास त्यागी, अक्षय गुप्ता, मुकुल चौधरी, रवि सैनी, कुलदीप शर्मा, भरत खरबंदा आदि उपस्थित रहे।
Read more