VIDEO: एंटी रोमियो टीम ने चलाया अभियान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाया और सड़क पर घूम रहे लोगो, महिलाओं, छात्राओं को इस अभियान के बारे में बताया। जरूरत पड़ने पर टीम ने रजिस्टर में जानकारी भी लिखी। एंटी रोमियो का यह अभियान जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। बुधवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया। मनचलों पर नकेल कसने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए मनचलों की जानकारी जुटाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीम इनपुट इकट्ठा कर रही है। सड़कों पर बेवजह घूमने वाले, अश्लील फब्तियां कसने वाले के खिलाफ चल रहे अभियान को गति देने के लिए एंटी रोमियो टीम ने राहगीरों से जानकारियां इकट्ठा की। टीम शीतल व ज्योति ने एंटी रोमियो अभियान चलाया और साइबर अपराधों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया।

VIDEO: मुस्लिम धर्मगुरुओं की जनपदवासियों से अपील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ईद-उल-अजहा(बकरीद) के दृष्टिगत मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई कि ईद की नमाज ईदगाह, मस्जिदों के अंदर ही पढे एवं सड़क, रास्ते पर नमाज न पढे तथा शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। कुर्बानी करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कुर्बानी खुले स्थान पर न हो और मास को खुले में न ले जाए, न ही अवशेष खुले स्थान में डाले। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आहवान भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया।  

VIDEO: गढ़: गंगा के जलस्तर में गिरावट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले कुछ दिनों से उफान की ओर बढ़ रही गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार की दोपहर तक जल स्तर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इसके पश्चात गंगा 197.91 मीटर पर पहुंच गई। खादर में गंगा का जलस्तर कम होने से दो दर्जन से अधिक गांव के हजारों परिवारों ने राहत की सांस ली है। अधिकारियों की पल-पल की गतिविधि पर पैनी निगाह है। मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हुई जोरदार बारिश के साथ-साथ बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा का जलस्तर सोमवार की शाम तक बढ़कर 198.36 मीटर तक पहुंच गया था। लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर कम होने लगा। जलस्तर में कमी आने से प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। खादर क्षेत्र के गांव नयाबांस, आरकपुर, लठीरा, बख्तावरपुर, रामपुर नियामतपुर, गड़ावली आदि के जंगलों में पानी भर गया है। रास्ते जलमग्न होने के कारण गाँवो का संपर्क टूट गया था जिसके चलते पशुओं के चारे के लिए यहां वहां ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा था। हालांकि अभी भी बाढ़ राहत चौकियों के प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

विधानसभा धौलाना विद्युतीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ शुभारंभ

हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के विधानसभा क्षेत्र धौलाना के देहात व शहरी क्षेत्रों मेंजर्जर विद्युत लाइन व खम्बों के सुदृढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ विधायक धर्मेश तोमर ने किया।इस कार्य पर 44 करोड़ रूपये खर्च होंगे। धौलाना विधानसभा के ग्राम – अमीपुर नंगोला में केंद्र सरकार की आर.डी.एस.एस. योजना 2023 के अन्तर्गत विद्युतीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का बुधवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियन्ता इंजी० यू० के० सिंह , अधिशासी अभियन्ता इंजी० भूपेन्द्र सिंह,भाजपा नेता पवन त्यागी आदि उपस्थित थे। भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214  

Read more

VIDEO: तालाब रूपी अंडरपास में फंसी कार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर के तालाब रूपी अंडरपास की एक वीडियो सामने आई है जहां एक गाड़ी पानी के बीचो बीच फंसी हुई है जिसमें सवार युवक ने किसी तरह गाड़ी की छत पर पहुंचकर खुद को बचाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। स्थानीय लोगों में काफी रोष है जिनका कहना है कि आज तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से इस तरह के हालात बने हुए हैं जो सभी के सामने हैं। अंडरपास का पानी भरा होने के कारण बाइक सवारों को अपनी जान पर खेलकर रेलवे ट्रैक से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग के बाद भी किसी भी अधिकारी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते आम जनमानस इस दौरान बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी ने इस समस्या को दूर करने की जहमत तक नहीं उठाई है। ऐसे में ग्रामीणों को कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता है या फिर उन्हें अपनी जान पर खेलकर रेलवे ट्रैक से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित अधिकारी स्थायी समाधान करें।

VIDEO: बाबूगढ़: बछलौता रोड पर तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ कि बछलौता रोड के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। डीएम की सख्ती के बाद यहां दिन-रात निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में जिलाधिकारी ने मार्ग का निरीक्षण किया था जहां जगह-जगह हुए जलभराव को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। इसके पश्चात सड़क को दुरुस्त करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। हापुड़ की बछलौता रोड के हालात पिछले कई वर्षों से बदहाल है। बुलंदशहर, बाबूगढ़ के बीच के इस संपर्क मार्ग से सैकड़ों ग्रामीणों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। साथ ही श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर का यह मुख्य रास्ता है जिस के हालात बेहद खराब हैं। अधिकारियों के निर्देश है कि जल्द से जल्द मार्ग को दुरुस्त किया जाए जिसके चलते शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।  

error: Content is protected !!