गढ़मुक्तेश्वर में हुई पीस कमेटी की बैठक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठा रही है।थाना गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक कर लोगों सभी त्यौहार सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना हापुड़ नगर एवं क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर पर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई तथा सभी से त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की।नागरिकों पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
Read moreएक अच्छी पहल-जनपद हापुड के गांव सिखैड़ा में खुली पुलिस चौकी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के लिए थाना पिलखुआ के गांव सिखैडा में एक नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। जनपद की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिसअधीक्षकअभिषेकवर्मा की एक अनोखी पहल है। थाना पिलखुवा क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित सिखैड़ा पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेशमिश्र, क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरूण मिश्र, थानाप्रभारी पिलखुवा विनोद कुमार पांडे व अन्य अधिकारी वकर्मचारीगण तथा ग्रामीण आदि उपस्थित थे।इस चौकी के निर्माण व स्थापना में ग्रामीणों ने सहयोग किया है।पुलिस अधीक्षक ने विश्वास जताया कि चौकी स्थापना से अपराधों को नियंत्रण में मदद मिलेगी। I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर
Read moreआबकारी एक्ट के एक वारंटी को पुलिस ने दबोचा
आबकारी एक्ट के एक वारंटी को पुलिस ने दबोचा हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): न्यायालय में तारीख पर हाजिर न होने वाले आरोपियों को वारंट के आधार पर पुलिस पकड़ रही है। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने एक वारन्टी गांव हसनपुर के अनिल को गिरफ्तार कर लिया।अनिल पर आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा न्यायालय में चल रहा है परन्तु वह तारीख पर अदालत में हाजिर नही हुआ और न्यायालय से वारंट जारी हो गया। Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर
Read moreपरिवार परामर्श केंद्र ने टूटते तीन परिवारों को टूटने से बचाया
परिवार परामर्श केंद्र ने टूटते तीन परिवारों को टूटने से बचाया हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के परिवार परामर्श केंद्र की सार्थक पहल से परिवार टूटने से बच रहे हैं।इस केंद्र ने तीन और परिवारों को एक साथ रहने के लिए राजी किया है। परिवार परामर्श केंद्र हापुड़ ने सार्थक प्रयास व प्रभावी काउंसलिंग कर टूट रहे 03 परिवारों को पुनः मिलवाया। पति-पत्नी के टूटते हुए रिश्ते को बचाया।मतभेद दूर कर पति-पत्नी पुनः एक-दूसरे के साथ रहने के लिए हुए सहमत।बता दे कि इससे पहले भी दर्जनों परिवार को एक साथ रहने के लिए केंद्र सहमति बनवा चुका है।परिवार परामर्श केंद्र को लोगों बधाई दी है। मोना ड्रीम वर्ल्ड: कपड़ों पर 50% तक की छूट : 992714 3205
Read moreहापुड़ में दुकानों पर दो बाल श्रमिक मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस व प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं और टीम एक के बाद एक बाल श्रमिक पकड़ रही है। इस अभियान में जुटी टीम ने हापुड में नमकीन विक्रेता व कपडा विक्रेता के ठिकाने से दो बाल श्रमिक पकड लिए। थाना एएचटीयू पुलिस व सी0डब्ल्यू0सी0 एवं लेबर इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में दुकान पर काम कर रहे 02 बालश्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया एवं दुकान मालिकों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।टीम का यह अभियान जारी रहेगा। हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536
Read more