डॉ लाल पैथ लैब ने अतरपुरा चौपला स्थित सेंटर को दिया “विनर अवार्ड”
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत की प्रमुख डायग्नोस्टिक चैन डॉ लाल पैथ लैब ने अपने अतरपुरा चौपला स्थित ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर को “विनर अवार्ड” देकर सम्मानित किया जिसमें कंपनी की ओर से कुलदीप चौहान व मनीष सैनी उपस्थित रहे। उन्होंने हापुड़ स्थित डॉ. लाल पैथ लैब के संचालक सचिन गुप्ता व जतिन गुप्ता को उनके समस्त स्टाफ को शील्ड देकर बधाई दी तथा बताया कि इस सेंटर ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में मेगा बीटीएल कैंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके द्वारा कंपनी की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। हापुड़ स्थित डॉ. लाल पैथ लैब संचालक सचिन गुप्ता ने बताया कि डॉ. लाल पैथ लैब भारत की नंबर वन पैथोलॉजी लैब है जिसके देश में 4500+ सेंटर है तथा 5000+ टेस्ट होते है जिसमें जांच में सबसे ज्यादा गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है जिससे एक्यूरेट (सटीक) रिपोर्ट आती है। सचिन गुप्ता ने इसका श्रेय अपने स्टाफ व क्षेत्रवासियों के सहयोग को दिया जिसमें विशाल सैनी , मयंक त्यागी ,राहुल कुमार, हर्ष अग्रवाल, सन्नी कुमार व सूरज उपस्थित रहे।
Read moreनवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह से मिले भाकियू युवा प्रदेश उपाध्यक्ष
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिख पंथ के सर्वोच्च नेतृत्व केंद्र के रूप में अमृतसर में अकाल तख्त साहिब जी के नवनियुक्त जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह जी से भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एकलव्य सिंह सहारा ने गुरुवार को अमृतसर स्थित गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब जी के दर्शन कर नवनियुक्त ज्ञानी जी से मुलाक़ात कर मार्गदर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान एकलव्य ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि ज्ञानी रघुवीर सिंह जी की गरिमामयी अगुवाई में सिख कौम की देश-विदेश चढ़दी कला रहेगी। इस शुभ अवसर पर कुलजीत सिंह, यशलीन कौर सोहल, हरदीप सिंह सोहल, राजवीर सिंह,गोलू बिगास आदि उपस्थित रहे।
Read moreVIDEO: हापुड़: बाबा खाटूश्याम के मंदिर में ड्रेस कोड लागू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मंडी पाटिया पर स्थित बाबा खाटूश्याम के मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। इसके लिए मंदिर समिति की ओर से जगह-जगह बैनर भी लगाए गए हैं और भक्तों को ड्रेस कोड के बारे में जागरुक किया जा रहा है। मंदिर में लगाए गए बैनर पर लिखा है: विनम्र आग्रह: सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमुड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जींस आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन करें। कृपया सहयोग करने की कृपा करें। आज्ञा से: मन्दिर श्री खाटू श्याम जी मंदिर समिति द्वारा उठाए गए इस कदम से सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने शुरु हो गई हैं। बरसाना स्थित राधा रानी के मंदिर में ड्रेस कोड लागू होने के बाद हापुड़ के मंदिरों में भी ड्रेस कोड को लागू किया जा रहा है।
VIDEO: रेनबो निकलने पर कैमरे में कैद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में हुई बारिश के बाद गुरुवार को इंद्रधनुष दिखाई दिया। आसमान में सात रंग देख लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस नज़ारे को देखने के लिए लोग सड़कों और छतों पर पहुंच गए। गुरुवार को हुई बारिश के बाद तेज धूप निकल आई। इस दौरान आसमान में इंद्रधनुष निकलने पर बच्चों में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।
चार सारस पक्षी चिन्हित
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चार सारस पक्षियों को वन विभाग की टीम ने चिन्हित किया है जिनके संरक्षण को लेकर वन विभाग सक्रिय हो गया है। डीएफओ संजय कुमार मल्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में सारस पक्षी चिन्हित कर गणना की जानी थी। जियो टैगिंग के माध्यम से चार सारस पक्षी चयनित किए गए हैं। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read moreनाबालिग का अपहरण व उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी मां-बेटे गये जेल
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी मां-बेटे को गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने धारा 363, 366, 376(3), 366ए भादवि व 5L, 5N, 5J(2)/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी महिला अमरोहा के गांव आदमपुर कैच की इन्दिरा व उसका बेटा सनित है।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Read more