ग्रीष्मकालीन शिविर में बालिकाओं ने सीखे आत्मनिर्भर बनने के गुर
ग्रीष्मकालीन शिविर में बालिकाओं ने सीखे आत्मनिर्भर बनने के गुर हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):वैश्य महिला सेवा समिति रजिस्टर्ड एवं सहयोगी संस्था वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। यह शिविर देवलोक स्थित गुंजन ब्यूटी पार्लर की संचालिका बीना वर्मा के निर्देशन में 12 जून से प्रारंभ हुआ था।शिविर में जरूरतमंद बच्चों ने निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया। सपना -डांस अनीशा- सिलाई ,गुंजन- मेहंदी अलका तोमर- योग कृति -वेस्ट मटेरियल ,एली- डांस तथा समय-समय पर बच्चों को अल्पाहार भी वितरित किया गया। संस्था की तरफ से बच्चों को सीखने के लिए एक सिलाई मशीन व गर्मी से बचाव के लिए एक सीलिंग फैन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई। अध्यक्ष अर्चना बंसल ने कहा कि आज के होनहार बच्चे ही कल के कर्णधार बनेंगे मंत्री पूनम गुप्ता ने कहा की अल्प समय के प्रशिक्षण भी कभी-कभी आने वाले जीवन में बहुत लाभदायक हो जाते हैं प्रत्येक बेटी को कोई न कोई कला अवश्य आनी चाहिए जिससे किसी भी समस्या का समाधान सामना वह अपने कौशल के बल पर कर सके कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर नीरा अग्रवाल, दीपशिखा गर्ग, रश्मि जिंदल, गीतिका, ममता अग्रवाल, गीता गुप्ता, चारु अग्रवाल मधु गर्ग का सहयोग सराहनीय रहा।
Read more12 फीट से ऊंची कावड़ नहीं ला सकेंगे कांवड़िए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त विभिन्न धार्मिक स्थलों से जल और कांवड़ लाते हैं। कावड़ यात्रा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कांवड़ लेने के लिए पहचान पत्र को जरूरी बनाया गया है। तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी रोक रहेगी। इसी के साथ कांवड़िये 12 फीट से ऊंची कावड़ नहीं ले जा सकेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने समस्त पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्रवाई करते हुए एसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा में कुछ शरारती तत्व हथियार, लाठी-डंडे, हॉकी लेकर चलते हैं जिनमें से कुछ नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं जिसे लेकर कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 12 फीट से ऊंची कांवड़ नहीं ले सकेंगे। बता दे कि श्रावण मास 4 जुलाई से शुरू होगा। ऐसे में शिवभक्त जला लाकर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
Read moreईद पर बच्चों को बैग वितरित
ईद पर बच्चों को बैग वितरित हापुड, सीमन (ehapurnews.com):बुद्धम शरणम ट्रस्ट में बच्चों को भारतीय वायुसेना के मुशाहिद ने बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुश नजर आए। श्री मुशाहिद जो कि भारतीय वायुसेना मे कार्यरत हैं उन्होंने बुद्धम शरणम ट्रस्ट की शाखा गांव श्यामपुर और धनोरा में ईद के इस मौके पर बच्चों को स्कूली बैग वितरित किए | मुशाहिद ने बच्चों को अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया कि पढ़- लिखकर आप को कैसे एक अच्छा इंसान बनना है | प्यार मोहब्बत के साथ हम सभी को एक साथ मिल जुल कर रहना है और अपने खूबसूरत देश को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना है | बाद में बच्चों ने भी मुशाहिद को धन्यवाद और ईद मुबारक बोला | मुशाहिद के इस नेक काम के लिए बुद्धम शरणम ट्रस्ट की पूरी टीम ने आभार व्यक्त किया।इस मौके पर आकाश, अरुण गौतम, गौरव, सचिन,राहुल कर्दम, हर्ष आदि मौजूद रहे। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreअज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामला गुरुवार की सुबह का है जब हरोड़ा रोड पर रहने वाले इमरान अली बाइक पर अपने पड़ोसी नईम के साथ सिखेड़ा गांव में अपने दोस्त के घर जा रहा था। जैसे ही वह सिंभावली के पास पहुंचा तो पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
Read more31 जगह लगेंगी सोलर लाइटें
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 31 जगह पर सोलर लाइट लगेंगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इसको लेकर 31 जगहों की सूची तैयार कर प्रशासन को भेजी गई है। पत्र में लिखा गया है कि धौलाना विधानसभा क्षेत्र में बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत सोलर लाइटों की स्थापना की जाएगी। बता दें कि सांसद निधि से गांव अच्छेजा, गांव हमीरपुर नगला और गांव गिरधरपुर तुमरेल में सड़क का निर्माण होगा। साथ ही ग्राम पंचायत उधमपुर नगला, गांव खैरपुर खैराबाद में शिव मंदिर से माता वाले चैनल तक वाल्मीकि कोहली के श्मशान में बाउंड्री वॉल आदि में निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इसका प्रस्ताव भेजा गया है। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
Read moreअधिवक्ताओं ने लेखपाल पर लगाया सुविधा शुल्क मांगने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के अधिवक्ताओं ने लेखपाल पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है जिसके पश्चात अधिवक्ता हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की। हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया। अधिवक्ता नवनीत सहलोत का कहना है कि उनके भतीजे अभिराज सहलौत ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था जिसे यह कहते हुए खारिज कर दिया गया कि जाट जाति में नहीं आते जबकि उनका स्वयं का और परिवार के अन्य सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र बना हुआ है। मामले की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता डीएम के पास पहुंचे और मामले से अवगत कराया। इस दौरान हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सचिव नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह एडवोकेट, विजय सिंह रावत एडवोकेट, भोपाल सिसोदिया एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने मामले में जांच की मांग की। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT
Read more