केएफसी व रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से विभाग ने की सैंपलिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित केएफसी प्रतिष्ठान व रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से कुल छह नमूने संग्रहित कर लैब के लिए जांच में भेजे हैं। केएफसी से विभाग ने फ्राइड लेग चिकन, हॉट एंड स्पाइसी मैरिनेड, तंदूरी मसाला मैरिनेड का एक-एक नमूना संग्रहित किया। वहीं हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से स्टिंग एनर्जी ड्रिंक, हॉर्लिक्स, पीडिया क्यूर का एक-एक नमूना संग्रहित कर लैब को जांच में भेज दिया है। विभाग ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की है। दरअसल एक ग्राहक ने गुरुवार को केएफसी से लेग पीस खरीदे थे लेकिन उनमें से तीन पीस ऐसे थे जिनमें ब्लड आ रहा था जिसके बाद पीड़ित ने विभाग से मामले की शिकायत की तो अधिकारी पल्ला झड़ने लगे। वहीं जब पीड़ित ने पुलिस को कॉल किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया इसके बाद अधिकारी जागे और उन्होंने शुक्रवार को यह कार्रवाई की है। यह है मामला: हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी संजय विहार निवासी ग्राहक अभिषेक सिंहल अपने दोस्त के साथ गुरुवार की रात्रि 9 बजे के आसपास केएफसी से खाने के लिए पांच नॉनवेज के लेग पीस पैक करा कर लाए जहां कुछ ही दूरी पर अभिषेक अपने दोस्त के साथ कार में बैठकर जैसे ही नॉनवेज लेग पीस खाने लगे तो तीन नॉनवेज लेग पीस के बीच में से ब्लड निकलता दिखाई दिया और ब्लड दिखने पर वापस केएफसी पर पहुँचे कर्मचारियों से नॉनवेज लेग पीस में से ब्लड निकलने की शिकायत की तो कर्मचारी संतुष्ट भरा जवाब…
हापुड़ मेरठ रोड पर आग लगने से मचा हड़कंप
हापुड़ मेरठ रोड पर आग लगने से मचा हड़कंप हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के पास मैदान में खड़े बांस में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दीवान पब्लिक स्कूल की सीमा तक आग पहुंच गई जिसपर समय रहते काबू पाया गया। मामला शुक्रवार की दोपहर का है जब आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/ होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500
आचार व मुरब्बा व्यापारी से ढाई लाख ठगे
आचार व मुरब्बा व्यापारी से ढाई लाख ठगे हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में नवी करीम निवासी करण सिंह कर्दम आचार व मुरब्बा के व्यापारी से साइबर ठगों ने ढाई लाख रुपए पेटीएम द्वारा ठग लिए। पीड़ित व्यापारी को शक होने पर वह थाने पहुंचा और पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि मोहल्ला नवी करीम निवासी व्यापारी ने बताया कि 8 जून 2023 की सुबह संदीप रावत ने पीड़ित के मोबाइल पर फोन कर आठ टीन मुरब्बे के न्यू शिवपुरी स्थित शिवा पब्लिक स्कूल पर भेजने को कहा और मयूरी चालक को टीन के रुपए देने को भी कहा। इसके बाद मयूरी चालक टीन लेकर स्कूल पहुंच गया। फिर संदीप रावत ने एक बार फिर फोन कर रुपए सेवा में डिपार्टमेंट इंचार्ज द्वारा करने की बात की। करण सिंह के पास नए नंबर से फोन आया और आरोपी ने अपना नाम कुलदीप सिंह (सेवा में लेखा अधिकारी) बताया। आरोपी कुलदीप सिंह ने एक नंबर देते हुए कहा कि सेवा विभाग का नियम है कि हम जिससे व्यापार कर रहे हैं वह आदमी सही है या नहीं। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर पहले पांच रुपए डालें और आरोपी ने पीड़ित से रुपए मिलने की पुष्टि की। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से 11,995 रुपए डालने को कहा। पीड़ित ने आरोपी पर विश्वास कर खाते में यह रकम भेज दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को झांसे में ले लिया और एक के बाद एक करके आरोपी ने पीड़ित के खाते से करीब ढाई…
Read moreऊर्जा निगम की एमडी ने किया बिजली घर का निरीक्षण
ऊर्जा निगम की एमडी ने किया बिजली घर का निरीक्षण हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा निगम की एमडी ईशा दुहन ने शुक्रवार को हापुड़ के आनंद विहार में स्थिति बिजली घर का निरीक्षण किया और सम्बंधिक को जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने एमडी को जरुरी जानकारी उपलब्ध कराई। इन दिनों लाइन लौंस के मामले में शासन एक दम सख्त है। साथ ही गर्मियों में बढ़ने वाली बिजली की मांग को देखते हुए। विभाग ने कमर कस ली है। वहीं ऊर्जा निगम की एमडी हापुड़ पहुंची जिन्होंने बिजली घर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/ ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761
रेफरल बढ़ाने के लिए सीएचओ को निक्षय पोर्टल का प्रशिक्षण संपन्न
रेफरल बढ़ाने के लिए सीएचओ को निक्षय पोर्टल का प्रशिक्षण संपन्न दूसरे दिन धौलाना ब्लॉक के सीएचओ रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षण के दौरान पंजीकरण से उपचार तक की दी गई जानकारी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 03 मई, 2024। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के एक दिवसीय प्रशिक्षण में शुक्रवार को धौलाना ब्लॉक की बारी थी। मुख्य ट्रेनर डा. दिनेश बी. बालिगा (सलाहकार- विश्व स्वास्थ्य संगठन) और सहायक ट्रेनर जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा ने निक्षय पोर्टल का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि स्क्रीनिंग के लिए रेफरल बढ़ाना है। निक्षय आईडी बनाकर ही संभावित रोगी की जांच करानी है। सामान्य दिवसों पर ओपीडी के पांच प्रतिशत और एकीकृत निक्षय दिवस पर 10 प्रतिशत रोगियों को लक्षण के आधार पर टीबी जांच के लिए रेफर करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने कहा -टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर को शामिल किए जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की भूमिका मुख्य हो गई है। टीबी मुक्त भारत का संकल्प धरातल पर उतारने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को ब्लॉक वार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया क्रमशः 8 और 13 मई को गढ़मुक्तेश्वर व सिंभावली ब्लॉक के सीएचओ का प्रशिक्षण होगा। हापुड़ ब्लॉक के सीएचओ का प्रशिक्षण बृहस्पतिवार को संपन्न हो चुका है। डीटीओ ने बताया – टीबी की पुष्टि होने पर उपचार शुरू करने के साथ ही रोगी की बैंक डिटेल पोर्टल पर अपलोड करनी है ताकि उसे निक्षय पोषण…
Read moreजानलेवा हमले के दो आरोपी पुलिस ने दबोचे
जानलेवा हमले के दो आरोपी पुलिस ने दबोचे हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 84/24 धारा 323, 504, 506, 308 भादवि से सम्बन्धित दोशअभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव सेहत के नितेश व चन्द्र किरन है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है। ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/ VIDEO: हापुड़: सुपर 99 से खरीदें सुपर प्रोडक्ट्स: 6396676540
Read more