गढ़ में एचपीडीए की बड़ी कार्रवाई, 10 मामलों में विभाग का बड़ा एक्शन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान आठ प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई जबकि दो प्रकरणों में एचपीडीए ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। एचपीडीए ने 20,000 वर्ग मीटर में गढ़बांगर मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर में सुरेंद्र कुमार गुप्ता और अरुण कुमार रस्तोगी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 6500 वर्ग मीटर में नाहरवाई कॉलोनी के बराबर में मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर में सुरेंद्र कुमार और अरुण कुमार रस्तोगी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 10,000 वर्ग मीटर में शेर कृष्णा वाली गढ़मुक्तेश्वर में मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद अखलाक अली द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, गांव गढ़ बांगर में अल्लाहबख्शपुर रोड गढ़मुक्तेश्वर में दीपक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा द्वारा 8000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद मुजाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर अली, कमरे आलम और आनंद दीप सिंह द्वारा 25000 वर्ग मीटर में गढ़ बांगर इंदिरानगर कॉलोनी के सामने एनएच-9 गढ़मुक्तेश्वर की गई अवैध प्लाटिंग, 20,000 वर्ग मीटर में मोहल्ला इंदिरा नगर वार्ड नंबर 13 घोड़ा फार्म पुरानी दिल्ली रोड गढ़मुक्तेश्वर में गौरव प्रताप और मोहम्मद शाहिद द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 16000 वर्ग मीटर में स्याना रोड भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे गढ़मुक्तेश्वर में जितेंद्र यादव और अर्जुन दास द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 16000 वर्ग मीटर में जितेंद्र यादव और हरवीर यादव द्वारा स्याना रोड पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए ने इसी के साथ 200 वर्ग मीटर में विकास आचार्य द्वारा भोगापुर रोड बृजघाट पर बनाए गए हाल, ढाई सौ वर्ग मीटर में अन्नपूर्णा शक्तिपीठ आश्रम के पास वार्ड नंबर 15 में…

भाकियू टिकैत के कार्यालय का उद्घाटन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के छोटा बाजार धौलाना मार्केट में भारतीय किसान यूनियन टिकेत के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कार्यालय खोला। हापुड़ जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यालय किसानों को आ रही समस्याओं को देखते हुए खोला गया है। मौके पर तहसील अध्यक्ष रविंद्र, तहसील महासचिव गौतम, करन सिंह, जुल्फिकार, इसरार, आदि मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस कार्यालय में बैठकर किसानों की समस्याओं को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Read more

गोवंश के शव को कुत्तों ने नोचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जसरूप नगर में एक गोवंश तड़प-तड़प कर मर गया जिसके बाद आसपास के कुत्ते उस पर लगातार हमला कर रहे हैं और शव को नोच रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है। उनका कहना है कि संबंधित विभाग लापरवाही छोड़ मामले में कार्रवाई करें। हापुड़ के जिला अस्पताल के पास स्थित जसरूप नगर में शुक्रवार को एक गोवंश की किन्हीं कारणों से मौत हो गई जिसके बाद आवारा कुत्ते शव को नोंचने लगे जिसे देख लोगों में बेहद नाराजगी है। उन्होंने संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है। Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093

Read more

डेढ़ महीने पहले लापता हुए युवक का अभी तक नहीं लगा सुराग

डेढ़ महीने पहले लापता हुए युवक का अभी तक नहीं लगा सुराग हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी शब्द त्यागी उर्फ दीपू त्यागी पुत्र नवीन त्यागी दो अप्रैल की सुबह 10:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया जो अभी तक वापस नहीं लौटा है। दीपू के परिजन लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में हापुड़ कोतवाली पुलिस भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक लापता युवक का पता नहीं चल सका है जिससे परिजन बेहद चिंतित है। परिजनों ने बताया कि दीपक काले रंग की शर्ट और बादामी कलर की पेंट पहन कर घर से कहीं चला गया। 24 साल का दीपक वापस नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की सभी से अपील है कि यदि किसी को दीपक के बारे में पता चले तो वह पोस्टर में दिए हुए नंबर पर संपर्क कर सकता है। Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

Read more

एचपीडीए के वीसी के निरीक्षण में नाले का सुदृढ़ीकरण कार्य मिला बंद

एचपीडीए के वीसी के निरीक्षण में नाले का सुदृढ़ीकरण कार्य मिला बंद हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ ने शुक्रवार को प्रीत विहार, आनन्द विहार एवं ट्रान्सपोर्ट नगर योजनाओं तथा ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सडक के सुदृढीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव एवं नगर नियोजक भी उपस्थित रहे। 1. प्रीत विहार योजना प्रीत विहार योजना में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना में सड़कों एवं कतिपय अन्य स्थानों पर गंदगी/कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसे अविलम्ब हटवाने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देश उपाध्यक्ष ने दिए। 2. आनन्द विहार योजना आन्द विहार योजना में निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश प्रदान किये गये कि योजना में अप्रयुक्त पड़ी बस स्टैण्ड की भूमि के निस्तारण हेतु सुविचारित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये। 3. ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि योजना में सड़कों एवं कतिपय अन्य स्थानों पर गंदगी/कूड़ा पड़ा हुआ है तथा योजना की मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में है। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि गंदगी/कूड़ा को अविलम्ब हटवाया जाये तथा योजना की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाये। योजना की मुख्य मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु नियमानुसार आगणन प्रस्तुत किया जाये। 4. ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सडक का सुदृढीकरण कार्य निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम श्यामनगर रेलवे फाटक से छोईया नाले तक सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य मौके पर बन्द है तथा कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है, जबकि कार्य प्रारम्भ हुए 02 माह से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। उपाध्यक्ष द्वारा निर्देशित…

सरसों के स्टाक पर मंडी शुल्क की भारी चोरी

सरसों के स्टाक पर मंडी शुल्क की भारी चोरी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के बाद तेल-तिलहन के दामों में चटकी आने की सम्भावना को देखते हुए सरसों का स्टाकिस्ट मैदान में आ गया है, स्टाकिस्ट लोकल व राजस्थान की सरसों का लिवास है जिस कारण गारंटी की सरसों के भाव भड़क कर 5500-5600 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। फिलहाल हापुड़ में 15-20 हजार बोरी सरसों का स्टाक बताया जा रहा है जिस पर मंडी शुल्क की भारी चोरी हुई है। हापुड़ के नवीन मंडी स्थल, पक्काबाग व भगवती गंज में स्थानीय सरसों की आवकें हो रही है। जिससे तेल की छोटी यूनिट के संचालक हाथों-हाथ ले जाते है, इसके अतिरिक्त बड़ी तेल यूनिटें राजस्थान की मंडियों से आपूर्ति कर रही है। सरसों में तेजी को देखते हुए सरसों का स्टाकिस्ट भी मैदान में आ कूदा है और वह लोकल तथा राजस्थान की मंडियों से सरसों मंगा कर स्टाक कर रहा है। राजस्थान की मंडियों से सरसों से लदे ट्रक रोजाना भोर होने से पहले हापुड़ पहुंच जाते है और गोदामों में सरसों अनलोड करके चले जाते है। हापुड़ के जरौठी रोड, भगवती गंज, पक्काबाग, नवीन मंडी स्थल और नई मंडी पक्काबाग में गोदाम सरसों से भरे पड़े है। ऐसा नहीं है कि मंडी समिति की जानकारी में यह तथ्य नहीं है, वह तो जानकर भी अनजान बने है, क्योंकि प्रति बोरी कमीशन मंडी समिति का कर्मचारी ले जाता है। सूत्र बताते है कि हापुड़ में करीब 15-20 हजार सरसों का स्टाक है, जो मंडी शुल्क की चोरी का है। सरसों स्टाक का धंधा पूरी तरह से नम्बर-2 का है, इसलिए नकदी…

Read more

error: Content is protected !!