देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से नरेंद्र मोदी को कोई ताकत नहीं रोक सकती : विनीत शारदा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने मंगलवार को हापुड में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 सीट जीत रही है और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा।विपक्षी जमानत बचाने के लिए भी तरसेंगे।उन्होने यूपी के 22 जिलों में दौरा करके पाया कि व्यापारियों व आम जनता का मन पीएम मोदी को पुनः पीएम देखने का है। जिस कारण नरेन्द्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है । इस बार यूपी की 80 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित हैं। विनीत शारदा हापुड़ में पत्रकारो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साहबजादे व सपा के नवाबजादे व केजरीवाल की जमीन खिसक चुकी है। कांग्रेस व सपा के घोषणा पत्र में इस्लामिक देश बनने जैसा षड्यंत्र रच रहे हैं,जिसे देश की जनता कभी पूरा नहीं होनें देगी। उन्होंने कहा कि इन लोगों में मौहम्मद गोरी,बाबर व औरंगजेब की आत्म इनकी पार्टी व आत्मा में घुस चुकी है। ये उन्हीं की मानसिकता पर कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव में अपने नाना और दादी का नाम लेते हैं, परन्तु अपने पिता फिरोज खान गांधी जो कि रायबरेली से सांसद रहे थे उनका नाम ना लेकर अपनी पहचान छुपाकर जनता को धोखा दे रहे हैं। इस बार रायबरेली से राहुल गांधी की व कन्नौज से सपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जायेगी । उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल के घर एक महिला सांसद के साथ मारपीट हो गई, परन्तु महिला सुरक्षा की बात करने वालें केजरीवाल ने महिला उत्पीडन पर जुबान तक नहीं खोली और अपने पीए…
अवैध हथियार रखने पर सजा व अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध असलहा रखने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई साथ ही अर्थदण्ड से भी दंडित किया। अभियुक्त जुबैर द्वारा अवैध असलहा रखना करना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 13/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गयी अवधी (07 दिवस), न्यायालय उठाने तक की सजा व 4,200/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। दोषसिद्ध अपराधी जुबैर पुत्र तरीकत निवासी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ है।
Read moreअंतरजपनदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम का बेहतर प्रदर्शन
अंतरजपनदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम का बेहतर प्रदर्शन – बुलंदशहर क्रिकेट संघ ने हापुड़ क्रिकेट संघ के सहयोग से जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में कराई प्रतियोगिता – प्रतियोगिता में हापुड़, बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर की टीमों ने लिया भाग हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। बुलंदशहर क्रिकेट संघ के तत्वावधान में हापुड़ जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर की टीम ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं। वहीं एक मैच हापुड़ की टीम ने जीता है। जबकि बुलंदशहर की टीम दोनों मैच हार गई है। जेएमएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक और हापुड़ जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ. आयुष सिंघल ने बताया जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में तीन दिवसीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया। रविवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में बुलंदशहर, हापुड़ व गौतमबुद्धनगर जिले की टीमों ने प्रतिभाग किया। तीनों टीमों के बीच एक-एक मैच खेला गया। बुलंदशहर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अंशुल मित्तल ने बताया कि तीनों जिलों की टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं। इसमें हापुड़ की टीम ने एक मैच जीता है, जबकि गौतमबुद्धनगर की टीम ने दो मैच जीते हैं। इन टीमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जोनल की टीम के लिए किया जाएगा। इनके चयन के लिए यूपीसीए द्वारा अंपायर और चयनकर्ता एसपी सिंह चौहान को भेजा गया था। जो वर्तमान में मेरठ क्रिकेट संघ के सचिव, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे हैं। वहीं, एपेक्स समिति में सदस्य भी हैं। चयनकर्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन…
Read moreअज्ञात शव मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव सोमवार की शाम को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे एक सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे किनारे गांव अठसैनी के पास 45 वर्षीय पुरुष का शव पड़ा है। रहागीरों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने आसपास जांच की तो कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हो सकी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500
Read moreआग बुझाने गया था परिवार, पीछे से चोरों ने की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित शमशाद रोड पर एक घर को चोरों ने रविवार की देर रात अपना निशाना बना लिया। घर में रखा हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि शमशाद रोड निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि वह घर पर लड्डू बनाने का काम करता है। रविवार की देर रात पड़ोस में एक साइकिल की दुकान में आग लगी थी। मोहल्ले वासियों के शोर मचाने पर ओमप्रकाश भी मदद करने के लिए घर से साइकिल की दुकान पर पहुंचा। दुकान में आग बुझाने के बाद जब ओमप्रकाश घर लौटा तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है और घर में रखी लड्डू बनाने की परत, भिगोने, तीन रिफाइंड तेल व अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए। जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
Read moreदहेज़ लालचियों ने विवाहिता को जमकर पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में स्थित एक गांव निवासी विवाहिता को अतिरिक्त दहेज व कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने और बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। शादी के कुछ समय बाद पीड़िता ने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को और भी ज्यादा प्रताड़ित करने लगे। 27 फरवरी 2024 को आरोपितों ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा और पीड़िता से उसकी पुत्री को छीनकर मायके के गांव स्थित एक नाले के पास छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद पीड़िता ने मामले में एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर महिला थाने में विवाहिता के पति संदीप, ससुर सुरेंद्र, सास कुसुम, ननद रिंकी, नंदोई मनेंद्र और नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कपूरपुर क्षेत्र के गांव बीघेपुर की उपासना ने बताया कि उसकी शादी 19 अप्रैल 2022 को जिला मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव हर्रा के संदीप से हुई थी। शादी में विवाहिता के पिता ने दहेज में 15 लाख रुपए का सामान दिया था। शादी के कुछ समय के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी ने होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। विवाहिता ने घर न बिगड़े इसलिए मामले की जानकारी किसी को नहीं दी और सब कुछ सहती रही। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में छह नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। Dhanwantari Distributors…
Read more