शराब के तीन धंधेबाज पुलिस ने दबोचे

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन धंधेबाज को पुलिस ने अलग-अलग जगह से दबोच लिया।पुलिस ने धंधेबाजो के कब्जे से 72 पव्वे देशी शराब बरामद की है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान थीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध शराब के 72 पव्वे बरामद किए है।आरोपी थाना बाबूगढ के गांव फतेहपुर का अजय व संदीप तथा बुलंदशहर के कस्बा बी बी नगर का सोनू है।पुलिस ने धंधेबाजो को जेल भेज दिया है।

Read more

गढ़: नक्का कुआं रोड पर फायर विभाग ने की मॉक ड्रिल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में नक्का कुआं रोड स्थित मेसर्स अरिहंत इंडस्टरीज में फायर मॉक डील एवं इवैकुएशन ड्रिल का बुधवार को आयोजन कराया तथा फैक्ट्री श्रमिकों को अग्निशयन यंत्र के संचालन की जानकारी दी गई एवं औद्योगिक संस्थानों में आग लगने के मुख्य कारण तथा उनकी रोकथाम के उपाय बताए गए एवं अग्निशमन केंद्र गढ़मुक्तेश्वर के CUG मो. नं. 07839861656 का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के उत्तम कुमार, राजकुमार तथा फैक्ट्री स्वामी नितिन जैन उपस्थित थे। PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789

Read more

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार सुबह 6:30 बजे हापुड़ से बृजघाट के लिए चलेगी बस

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हापुड़ से बृजघाट गंगा स्नान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है। गोल मार्केट व्यापार समिति की मांग पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अमावस्या एवं पूर्णमासी के दिन हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट के बीच बस सेवा शुरू की है जिसके चलते गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 6:30 बजे हापुड़ के पक्का बाग से बस बृजघाट के लिए रवाना होगी। बृजघाट से हापुड़ के लिए बस सुबह 9:00 बजे चलेगी। व्यापारी दिनेश कुमार गुप्ता घड़ी वालों ने बताया कि समिति की मांग पर हापुड़ एआरएम रणजीत सिंह ने यह फैसला लिया है जिसके चलते श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो रही है। एक तरफ का किराया 70 रुपए प्रति यात्री रखा गया है। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

Read more

मौसमी फल और सब्जी जरूर खाएं : डीटीओ डा. राजेश सिंह

मौसमी फल और सब्जी जरूर खाएं : डीटीओ डा. राजेश सिंह लक्षण नजर न आने पर परिवार के सदस्यों की टीबी जांच जरूरी क्षय रोगी पौष्टिक आहार के साथ दवा भी नियमित रूप से खाते रहें आईएमए पिलखुवा ने 10 क्षय रोगी गोद लेकर पुष्टाहार वितरित किया हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 22 मई, 2024। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पिलखुवा की ओर से बुधवार को 10 क्षय रोगी गोद लिए गए। डा. उमेश गुप्ता की क्लीनिक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह की अगुवाई में आईएमए पदाधिकारियों ने अपने कर कमलों से क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया। इस मौके पर आईएमए पिलखुवा के सचिव डा. नरेंद्र कांटीवाल, डा. नमिता अग्रवाल और डा. अनिल अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। डीटीओ डा. राजेश सिंह ने क्षय रोगियों का हाल चाल जानने के साथ ही उन्हें इस बात की ताकीद की कि परिवार के सभी सदस्यों की टीबी जांच अवश्य कराएं, भलें उनमें टीबी का कोई लक्षण नजर आए या न आए, उनकी जांच जरूरी है। डीटीओ डा. सिंह ने जल्दी रिकवरी के लिए नियमित रूप से दवा खाने के साथ ही खानपान को लेकर भी जरूरी बातें क्षय रोगियों को बताईं। उन्होंने कहा- अपने भोजन में मौसमी फल और सब्जियां अवश्य शामिल करें। मौसमी फल और सब्जियां सस्ती होती हैं और मौसम के अनुकूल होने के कारण यह प्रकृति का तोहफा भी हैं। अपने खाने में दाल अवश्य शामिल करें। दाल से हमें प्रोटीन मिलता है। इसके साथ ही पुष्टाह‌ार के साथ प्रदान किए…

Read more

छात्रा से रेप का मामला: होटल मालिक पुलिस गिरफ्त से बाहर

छात्रा से रेप का मामला: होटल मालिक पुलिस गिरफ्त से बाहर हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एलिवेटेड रोड के नीचे स्थित लाइट एंड नाइट होटल में 14 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने होटल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने डीवीआर और रजिस्टर बरामद किया है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि होटल का मालिक अभी भी फरार है। सूत्रों ने बताया कि यह होटल पार्टनरशिप में चल रहा था जिन में से एक पार्टनर हापुड़ का छात्र नेता है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रेप के बाद जब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी तो हापुड़ के कुछ पत्रकार पिलखुवा कोतवाली पहुंच गए। उनके पिलखवा पहुंचने से तरह-तरह की बातें होने लगी। हालांकि पुलिस अवैध रूप से चल रहे होटल के मलिक को कब गिरफ्तार करेगी? यह सवाल बना हुआ है। ज्ञात हो कि 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ गांव के ही नाबालिक समेत दो ने तमंचे के बल पर लाइट एंड नाइट होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। दोनों ने बारी-बारी से रेप कर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। वही मंगलवार को पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर होटल कर्मचारी सूरज को अनवरपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने डीवीआर और रजिस्टर बरामद किए हैं। होटल का मालिक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। JMS WORLD SCHOOL:…

Read more

मुंबई से आई आयकर विभाग की टीम वापस लौटी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित खादर क्षेत्र में जांच के बाद मुंबई के ऑनलाइन सट्टा किंग की बेनामी संपत्ति को अपने कब्जे में लेकर आयकर विभाग की टीम छह दिन बाद मुंबई वापस लौट गई। 11 गावों के रकबे में फैली अचल चौरसिया की बेनामी संपत्ति को भी आयकर विभाग की टीम ने अपने अधीन किया है और अचल चौरसिया का रमेश चौरसिया से क्या संबंध है इसकी भी जांच चल रही है। आपको बता दें कि मुंबई के ऑनलाइन सट्टा किंग रमेश चौरसिया की छह गांवों के रकबे में फैली 15 सौ बीघा जमीन है। रमेश चौरसिया ने बेनामी संपत्ति को एनसीआर के सटोरियों की मदद से खरीदा था। आयकर विभाग की टीम ने रमेश चौरसिया की संपत्ति को खंगालने के बाद उस पर अपने बोर्ड लगाए और छह दिनों बाद आयकर विभाग की टीम मुंबई लौट गई। सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667

Read more

error: Content is protected !!