13जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निपटाएः जिला जज

हापुड, सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली आदेशानुसार व माननीय उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत 13.07.2024 को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 24.05.2024 को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन नोडल अधिकारी / अपर जिला जज, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ श्री ब्रहमपाल सिंह एवं श्री रवि कुमार सिवि judge सीनियर डिविजन II द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा उपस्थित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासनिक से संबंधित वादों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये एवं समस्त अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा वाद प्री-लिटिगेशन/प्री-ट्रायल के माध्यम से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में श्रीमति ज्योत्स्ना बन्धु अपर जिलाधिकारी, हापुड़, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर श्री आशुतोष शिवम, जिला विकास अधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक पी. के. उपाध्याय, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देशराज वत्स एवं अपर जिला सूचना अधिकारी श्री आशीष चन्द्र एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हापुड़ प्रतिनिधि श्री आमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Read more

4 जून को मतगणना कार्य के लिए व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश, शिथिलता पर होगी जाएगी कठोर कार्रवाई :जिलाधिकारी

हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्वक एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित कार्यो की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने मतगणना कार्मिकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण, मीडिया सेल एवं प्रेस कक्ष स्थापना, टेलीविजन व्यवस्था, निर्वाध विद्युत आपूर्ति तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी प्रेस निर्धारित अवधि के भीतर प्रेस पास जारी कर दें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ से मतगणना स्थल पर ठंडे पानी के टैंकरो और सचल शौचालय तथा पर्याप्त सफाई कर्मियों को तैनात करने की निर्देश दिए साथ ही मतगणना पंडाल में सूक्ष्म जलपान तथा भोजन के तत्काल बाद सफाई करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत से मतगणना दिवस को प्रातः 6:00 से मतगणना समाप्ति तक निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मतगणना के लिए लगने वाले कार्मिको का प्रशिक्षण समय से कराने के निर्देश दिये इसके अलावा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से मतगणना पंडाल मे फर्नीचर, साउंड तथा अस्थाई प्रकाश की व्यवस्थाएं निर्धारित मानक के अनुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर की स्थापना साथ ही टीवी तथा एलईडी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि मतगणना पंडाल में पर्याप्त रूप से सीसीटीवी कैमरे तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मतगणना स्थल पर चिकित्सकों, दवाइयां के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस के दौरान टेलीफोन कनेक्टिविटी तथा इंटरनेट…

Read more

90 करोड़ की सरकारी जमीन बेचने का मुकदमा हाईकोर्ट के आदेश पर खत्म

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र में वर्ष 2022 में 90 करोड़ की सरकारी भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का मामला सामने आया है। मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा हाई कोर्ट के आदेश पर खत्म हो गया है। मामले में तत्कालीन लेखपाल केशव शर्मा की तहरीर पर धौलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आपको बता दें कि लेखपाल केशव शर्मा ने 12 अक्टूबर 2022 को दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया था कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जमीन संबंधित कर शिकायत प्रकरणों की जांच कराई गई थी। इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा: ईस्ट दिल्ली के पुष्पांजलि एंकलेव निवासी कुलदीप, धौलाना निवासी असगर, मनोज, राहुल, धर्मवती, राजबहादुर, रहीसुद्दीन, बाबू व धर्मवीर, उत्तरी दिल्ली निवासी तुषार गुप्ता व प्रदीप कुमार, गांव कंदौला निवासी कुशल, नई दिल्ली के पुष्पांजलि कड़कड़डूमा निवासी एक कंपनी के मैनेजर इकजोत सिंह चौहान और गांव अकडौली निवासी सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था जिसे हाई कोर्ट के आदेश पर खत्म कर दिया गया है। 30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483

Read more

छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी बुधवार को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। रास्ते में ही गांव के एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसके बाद कोतवाली में पीड़िता की तहरीर पर युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री बुधवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। गांव निवासी साहिल ने रास्ते में किशोरी को रोक लिया और साहिल ने नाबालिक पुत्री से उसका मोबाइल नंबर माँगा। किशोरी द्वारा मोबाइल नंबर न देने पर आरोपित ने अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद किशोरी अपनी जान बचाते हुए घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और पीड़िता की तहरीर पर आरोपी साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

Read more

विवाहिता को ससुराल पक्ष ने दी गोली मारने की धमकी

विवाहिता को ससुराल पक्ष ने दी गोली मारने की धमकी हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की शादी जिला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंकुश गुर्जर से हुई थी। शादी के बाद से ही अंकुश अपनी पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है। इसके बाद अंकुश ने 24 अप्रैल 2024 को अपनी पत्नी की हत्या के इरादे से उसे गोली मारी थी। गनीमत यह रही की पत्नी उपचार के दौरान बच गई। इसके बाद विवाहिता के भाई ने जीजा व अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अंकुश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव गोहरा आलमगीरपुर के अमित कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष से अंकुश गुर्जर के पिता दाताराम व भाई लवकुश उर्फ डब्बू मुकदमे में फैसला करने के लिए पीड़ित व उसके परिजनों को गोली से उड़ने की धमकी देते हुए डरा-धमका रहे हैं जिसके बाद मायके पक्ष के लोग भय के माहौल में जी रहे हैं। मामले ने पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में दो नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586

Read more

मारपीट का वीडियो आया सामने

मारपीट का वीडियो आया सामने हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर में गुरुवार को किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर भागते हुए नजर आए जिन्होंने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पीड़ित घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

error: Content is protected !!