25 करोड़ का फर्जी आईटीसी क्लेम लेने पर एसआईबी का छापा, फ्लैशलाइट में कार्रवाई

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद से आई जीएसटी की एसआईबी विभाग की टीम ने एक रोड कंस्ट्रक्शन फर्म के दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि 25 करोड़ की फर्जी आईटीसी का क्लेम किया गया है। जब टीम मौके पर पहुंची तो अंधेरा होने के कारण टीम ने मोबाइल की फ़्लैश लाइट से ही कागजातों की जांच शुरू कर दी। इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जीएसटी विभाग की टीम के साथ पुलिस भी मौजूद है। पुलिस के कड़े पहरे में यह करवाई जा रही है। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बृजेश कुमार दीपांकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई हो रही है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एसजी इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी रोड कंस्ट्रक्शन आदि कार्य करती है। कंपनी का हापुड़ की जरोठी रोड पर स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक मकान में दफ्तर भी है। मामला बुधवार की शाम का है जब लग्जरी गाड़ियों में सवार जीएसटी की एसआईबी विंग के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर बुधवार की शाम दफ्तर पर छापा मारा। इस छापामार कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया। जब टीम ने कार्रवाई की तो उस दौरान मकान के भीतर अंधेरा था। ऐसे में अधिकारियों ने कार्रवाई को जारी रखने के लिए मोबाइल की टॉर्च जलाकर अपनी कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने फर्जी तरीके से 25 करोड़ का आईटीसी क्लेम किया है। मामले की जांच अभी भी जारी है।

चोरी का माल रखने पर एक साल की सजा

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): ऑपरेशन कन्विक्शन”अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए चोरी का सामान रखने व आर्म्स एक्ट के अभियोग में एक अभियुक्त को एक वर्ष के साधारण कारावास से दण्डित कराया गया।आ,ओरोपी बुलंदशहर के थाना अगौता के गांव ढकोली का नसीम है।

Read more

हथियार रखने पर एक वर्ष का कारावास

हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध असलहा रखने के मामले में अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा।अभियुक्त सचिन द्वारा अवैध असलहा रखना करना पाया गया था, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 233/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बहादुरगढ़ पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को एक वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया है।दोषसिद्ध अपराधी सचिन पुत्र विरेन्द्र निवासी ग्राम जखेडा रहमतपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ है।

Read more

चोरी छिपे शराब बेच रहा था थम गया,भेजा जेल

चोरी छिपे शराब बेच रहा था थम गया,भेजा जेल हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध शराब के 27 पव्वे देसी शराब बरामद। की है।आरोपी कस्बा बहादुरगढ का पूरन सिंह है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है। JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600

Read more

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र गांव सपनावत में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली की रहने वाली ज्योति की शादी नौ महीने पहले कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी युवक के साथ हुई थी। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

Read more

तमंचा लेकर निकला,परन्तु पुलिस की नजर बच नही सका

तमंचा लेकर निकला,परन्तु पुलिस की नजर बच नही सका हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिरा जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी मोती कालोनी हापुड का साकिब है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

Read more

error: Content is protected !!