बस को रोककर दबंगों ने यात्रियों को पीटा

बस को रोककर दबंगों ने यात्रियों को पीटा हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित पुराने दिल्ली-लखनऊ हाईवे 9 पर सिंभावली से आगे निकलते ही 50 सवारियों से भरी एक डग्गामार बस को बुधवार की रात करीब 9 बजे दो कारों ने जबरन रोक लिया। दो इनोवा कारों में से निकले करीब 20 से अधिक युवक लाठी, डंडे, सरिया लेकर बस पर टूट पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनते ही हथियारबंद युवक वहां से फरार हो गए। आपको बता दें कि एक डग्गामार बस रात करीब नौ बजे 50 सवारियों को बैठाकर बदायूं से हिमाचल के बद्दी के लिए जा रही थी। जैसे ही डग्गामार बस दिल्ली लखनऊ-हाईवे पर सिंभावली से आगे निकली तो दो इनोवा कारों में लेस करीब 20 से अधिक युवकों ने बस को ओवरटेक कर रोकना चाहा। लेकिन बस एक कार को पास करते हुए आगे की तरफ दौड़ी। जिसके बाद 500 मीटर की भाग दौड़ में दूसरी कार सड़क पर बीचो-बीच रुक गई। जिसके बाद बस चालक ने तेज ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया। जिसके बाद बस के आगे ओर पीछे से कारों से उतरे करीब 20 से अधिक दबंग हाथों में सरिया, लाठी और हॉकी होकर लेकर बस पर चढ़ गए और बस के आगे और पीछे के शीशे भी तोड़ दिए। करीब 15 मिनट तक हाईवे रुक गया। हथियारबंद युवकों ने बस सवारी समेत रास्ते में रुकने वालों को भी पीटा। घटना में महिला व बच्चों समेत कई सवारी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर लाठी-डंडों से लैस युवक…

Read more

हथियार रखने पर सजा

हथियार रखने पर सजा हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध असलहा रखने के मामले में एक अभियुक्त को प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा, साथ ही अर्थदण्ड से भी दंडित किया। अभियुक्त पिंकू द्वारा अवैध रूप से असलहा रखने के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 216/2010 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड़ देहात पर पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए हापुड़ पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था। इसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बिताई गई अवधि (08 दिवस) व 1,500/- रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है। दोषसिद्ध अपराधी पिंकू पुत्र प्रेमदास निवासी मौहल्ला भीमनगर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ है।

Read more

दूसरा ट्रांसफार्मर लगने पर मोहल्लेवासियों ने किया विरोध

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्थित गांधी विहार वैशाली कॉलोनी में दूसरा ट्रांसफॉर्म रखने को लेकर बुधवार को मोहल्लेवासी भड़क गए जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने जमकर विरोध किया। आपको बता दें कि मेरठ रोड स्थित गांधी विहार वैशाली कॉलोनी में गली नंबर एक में पहले से ही एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में रखे एक ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से कुत्ते, बिल्ली मरते रहते हैं। इसके बाद विद्युत विभाग की तरफ से बुधवार को दूसरा ट्रांसफॉर्म रख दिया गया जिसके बाद गुस्साए मोहल्ले वासियों ने जमकर विरोध किया। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया। JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई-2024 को सफल बनाये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई-2024 को सफल बनाये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक हापुड, वि(ehapurnews.com):आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई 2024 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु 30 मई 2024 को माननीय जिला जज / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज / नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉक्टर रीमा बंसल की देखरेख में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ डा०ब्रहमपाल सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु चिन्हित वादों में राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व दो बार नोटिस / सम्मन जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिला जज प्रथम श्री विपिन कुमार द्वितीय, अपर जिला जज (एस.सी/एस.टी) एक्ट हापुड़, श्री हनी गोयल, अपर जिला जज (स्पेशल पोक्सो) हापुड़, श्री उमाकान्त जिंदल, अपर जिला जज द्वितीय, श्री ग्यानेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज पोक्सो द्वितीय, डा० रीमा बंसल, अपर जिला जज (एफ.टी.सी) प्रथम, हापुड़ श्री मिताली गोविंद राव, अपर जिला जज (एफ.टी.सी) द्वितीय, श्री विरेश चन्द्रा, सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, श्रीमति प्रीति मोगा, सिविल जज (सी.डि.) द्वितीय, श्री रवि कुमार एवं समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे। बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

अधूरे काम का पूरा भुगतान

अधूरे काम का पूरा भुगतान हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ अधूरे निर्माण कार्यों का पूरा भुगतान करने पर लगी है। नगर पालिका परिषद हापुड़ पर एक साल पहले भाजपा की सरकार थी। भाजपा सरकार ने गढ़-दिल्ली रोड पर देवनंदिनी अस्पताल से लेकर मेरठ तिराहा तक डिवाइडर बनाने, फैंसी जाली लगाने तथा उसके सौंदर्यीकरण हेतु एक ही निर्माण कम्पनी को टुकड़ों में ठेका दिया गया और यह ठेका कई करोड़ रुपए में था। ठेकेदार ने एचपीडीए द्वारा बनाए गए डिवाइडर व जाली को उखाड़ दिया और उस पर डिवाइडर बना दिया। गढ़-दिल्ली रोड पर मेरठ तिराहा तक बने डिवाइडर का देखा जा सकता है। इत्तफाक से एक साल पहले हुए नगर पालिका के चुनाव में भाजपा की सरकार चली गई और डिवाइडर का अधूरा रह गया। सूत्र बताते है कि निर्माण कम्पनी का नगर पालिका की ओर करीब 80 लाख रुपए अटक गया। सूत्र बताते है कि परिषद में आई नई सरकार ने कार्य का भौतिक सत्यापन कराए बगैर ही 80 लाख रुपए का भुगतान कर दिया जबकि निर्माण कार्य आज भी अधूरा है। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

रूहानी मिशन ने छबील लगाई

रूहानी मिशन ने छबील लगाई हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सावन कृ‌पाल रुहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम बिगास सैन्टर पर दयाल पुरुष परम सन्त दर्शन सिंह महाराज की 35 वीं बरसी पर उनकी मीठी -मीठी याद में बाबूगढ़ छावनी बद्दलौता – बी०बी नगर स्याना रोड़ पर गुरुवार को छबील लगाया जिसमें दूध-रुह आहफजा चीनी आदि सामग्री से तैयार कर मीठा ठंडा सरबत तपती धूप में आने जाने वाले हजारों राहगीरों को मीठा सरबत पिलाया गया। और दया के महासगर दयाल पुरुष दर्शन सिंह जी महाराज की याद में बड़ी माता जी की गजलें सी०डी० द्वारा मधुर आवाज में बजती रही। हर सेवादार मुग्द होकर सेवा में लीन था। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

error: Content is protected !!