ट्रेन की चपेट में आने से कटा व्यक्ति का हाथ

ट्रेन की चपेट में आने से कटा व्यक्ति का हाथ हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के रेलवे गेट नंबर-68 पर मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति रेलवे ट्रेक पर गिर गया। इसी दौरान ट्रेन आने से व्यक्ति का हाथ कंधे से काटकर अलग हो गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर पता चला कि व्यक्ति गांव बिगास निवासी कलुवा है। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शराब के नशे में एक व्यक्ति मंगलवार की देर रात बाबूगढ़ क्षेत्र के गेट नंबर-68 के रेलवे ट्रेक पर गिर गया। इसकी वजह से ट्रेन की चपेट में आने के कारण नशे में धुत व्यक्ति का कंधे से हाथ कट गया और वह बेहोश हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

जुए के ठिकाने से जुआ खेलते चार जुआरी दबोचे

जुए के ठिकाने से जुआ खेलते चार जुआरी दबोचे हापुड,सीमन (ehapurnews.com):थाना बहादुरगढ पुलिस ने कस्बा बहादुरगढ के दरगाह वाले बाग के पास चल रहे एक जुए के पर छापा मारकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों रंगे हाथ धर दबोचा।पुलिस छापे से एकदम सनसनी मच गई। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 2325 रूपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।जुआरी कस्बा बहादुरगढ के विजयपाल, देवेन्द्र, कपिल व योगेश है। बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

रिटायर्ड पुलिसकर्मी को विदाई

रिटायर्ड पुलिसकर्मी को विदाई हापुड सीमन (ehapurnews.com):पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह को उपहार व स्मृति चिन्ह देकर पुलिस लाइन के सभागार में भावभीनी विदाई दी।पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की है। एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

जैन समाज की ओर से तपती गर्मी राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था

जैन समाज की ओर से तपती गर्मी राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज हापुड के अध्यक्ष अनिल जैन ने मेरठ रोड पर अपने प्रतिष्ठान के बाहर राहगीरो के लिए ठंडे पानी के कूलर की व्यवस्था की है जिसका शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। भंयकर गर्मी के मौसम मे राहगीरो को इससे राहत मिलेगी। जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, सुधीर जैन, प्रमोद जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, महामंत्री सुशील जैन, पक्षी औषधालय के अध्यक्ष विनीत जैन, महामंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, आडीटर डाoअनिल जैन आदि ने अनिल जैन को इस नेक काम के लिए बधाई दी। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

Read more

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु न्यायिक अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक हापुड, सूवि(ehapurnews.com):आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई 2024 (शनिवार) को सफल बनाने हेतु 31मई 2024 को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह की अध्यक्षता में जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक का संचालन अपर जिला जज / नोडल अधिकारी, हापुड़ डॉ० रीमा बंसल की देखरेख में डा० ब्रहमपाल सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा किया गया। बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, हापुड़ श्री मलखान सिंह द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को बैंको से संबंधित वादों को प्री- लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु अपने स्तर पर प्री-सिटिंग्स करने हेतु निर्देशित किया गया एवं यह भी निर्देशित किया गया कि सभी बैंक अधिकारी पूर्व सेटलमेंट पेपर प्राधिकरण में जमा करा दे। बैठक में श्री राजीव कुमार गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर (केनरा बैंक), हापुड प्रकाश धनखड़ प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, हापुड़, श्री गजय सिंह शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, हापुड़, श्री आलोक आर्य शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हापुड़, श्री राजेन्द्र सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया, विरेन्द्र कुमार गुप्ता शाखा प्रबंधक पंजाब एंड सिंध बैंक, हापुड़, अमित कुमार, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, हापुड़, श्री सुरेश पाल शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक, हापुड़ एवं महीपाल सिंह शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा, हापुड़ आदि उपस्थित रहें। चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

Read more

सात निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, सीएमओ के निर्देश पर रोजाना अस्पतालों में छापेमारी कर रहे हैं। एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा ने टीम के साथ मिलकर गुरुवार को हापुड़ के सात निजी अस्पतालों में छापा मारा। इस दौरान अस्पताल में फायर की एनओसी नहीं मिलने पर अस्पताल को नोटिस जारी किए गए है। आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली के एक अस्पताल में आग की चपेट में आने से एक नवजात की मौत हो गई। जिस वजह से सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा टीम के साथ मिलकर जिले के सात निजी अस्पतालों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने अस्पतालों में फायर की एनओसी मांगी इस दौरान सात अस्पतालों में फायर की एनओसी नहीं मिली। जिसके कारण सातों अस्पतालों को एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा ने नोटिस जारी किया है। एसीएमओ डॉ प्रवीन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा फायर संबंधित एनओसी की जांच के लिए छापेमारी चल रही है। जिले के निजी अस्पतालों में गुरुवार को छापेमारी के दौरान फायर की एनओसी नहीं मिली। अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है। जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811  

Read more

error: Content is protected !!