चोरी का माल खरीदने वाला सुनार चोर समेत गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोर का नाम शाहिद उर्फ शाहिद पुत्र बाबू निवासी परतापुर पिलखुवा है जिसने हापुड़, पिलखुवा में चोरी की और चोरी का माल सुनार संजय पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी मोहल्ला गढ़ी पिलखुवा को बेचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 हजार की नकदी, लाखों रुपए के आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने चोर के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली में दर्ज चमरी में हुई चोरी तथा पिलखुवा क्षेत्र में हुई चोरी को शाहिद ने कबूल किया है। आरोपी से चमरी में हुई चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। शाहिद शातिर किस्म का चोर है जिसके ऊपर 14 मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों को डीएवी स्कूल हापुड़ के पास से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 16 हजार की नकदी, लाखों रुपए के जेवरात, ड्रिल मशीन, विदेशी करेंसी, तमंचा आदि बरामद किया है। स्पेशल ऑफर: ओमेगा ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के
Read moreकैंची धाम के स्थापना दिवस पर मीठे शरबत का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के आवास विकास के रहने वाले राम भक्त अर्जुन पुंडीर ने शनिवार को कैंची धाम की स्थापना दिवस के अवसर पर हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर के बाहर मीठे शरबत का वितरण किया। इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। श्री बालाजी मंदिर के मुख्य पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि शनिवार को राम भक्त अर्जुन ने पहले बाबा को मीठे शरबत का भोग लगाया। इसके पश्चात हाईवे पर आने जाने वाले राहगीरों को मीठा शरबत वितरित किया गया। कैंची धाम की स्थापना दिवस के अवसर पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
Read moreशिविर बालिकाओं ने सीखे आत्मनिर्भर बनने के गुर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित एक 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निशुल्क शिवर का समापन 15 जून-2024,शनिवार को हो गया।शिविर के समापन पर बालिकाओ को प्रमाणपत्र वितरित किए गये। शिविर का संचालन गुंजन ने किया।शिविर में मेहंदी, ढोलक, सिलाई ,वेस्ट मटेरियल से चीज बनाना, योग, डांस, पार्लर आदि अनेक कलाएं सिखाई गई जिससे जरूरतमंद बेटियां आगे चलकर अपना कौशल विकास कर सकें। इस शिविर के संचालन में गुंजन, बीना एवं सृष्टि वर्मा ने किया। शिविर में 50बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा अंजलि ,आकृति ,वंशिका गोरी ‘चांदनी ,राधा ,दीपा ,अपेक्षा संस्था के संस्थापक नरेंद्र अग्रवाल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष अर्चना कंसल ने बच्चों को मेहंदी सिखाई और कहा कि समय-समय पर हम जरूरतमंद बच्चों को ऐसे शिविर में प्रशिक्षित करते रहेंगे । मंत्री पूनम गुप्ता ने बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग व पोयम सिखाई। उप मंत्री ममता अग्रवाल ने बच्चों को ढोलक सिखाई ,कोषाध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता ने वेस्ट मटेरियल का उपयोग करना सिखाए। समापन समारोह में एक जरूर मंद कन्या को सिलाई मशीन प्रदान की गई जिससे वह आगे अपना जीव कोपार्जन कर सके। सभी बच्चों को रजिस्टर पेंसिल पेन रबर इरेज़र एवं जलपान का वितरण किया गया । शिविर की संस्थापिका को बच्चों के को बैठने के लिए उचित बिछावन के लिए चटाइयां भेट स्वरूप दी गई सभी बच्चों ने झूम झूम कर नृत्य किया एवं आनंद मनाया। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर https://ehapurnews.com/have-a-house-of-your-own-now-the-dream-will-come-true-contact-9756129288/
Read moreस्टाम्प वेंडर्स 18 जून को करेंगे हड़ताल
हापुड, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): आल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन जनपद हापुड के पदाधिकारियों ने स्टाम्प अधिकारी को एक ज्ञापन देकर स्टाम्प विक्रेताओ की मांग को पूरा करने की मांग की है।मांग पूरी न होने पर वे 18 जून को हड़ताल करेगे। एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश के स्टाम्प बैंडर्स उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिवर्ष लगभग 22 हजार करोड़ का राजस्व दे रहे हैं। फिजिकल स्टाम्प पेपर से ई- स्टाम्प में प्रत्यावर्तित होने के उपरान्त बैंडर्स की प्रमुख मांगे हैं कि फिजिकल स्टाम्प पेपर खत्म होने पर है आश्वासन पूरा किया जाए । स्टाम्प में 1% कमीशन का।स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन प्रदेश में ई-स्टाम्पिंग व्यवस्था संभाल पाने में नाकाम है। यह व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन विभाग से क्रियान्वयन कराया जाए। 3:- ई-स्टाम्पिंग विक्री की अल्पत जटिल व्यवस्था का सरलीकरण किया जावे । स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के नोडल कार्यालयो दद्वारा वैडर्स का उत्पीड़न बन्द हो।4. प्रदेश के वेंडर्स का आई डी कार्ड तत्काल जारी किया जाए।5:- स्टाम्प वैडर्स कल्याण अधिनियम पारित किया जावे।इस मौके पर विनोद कुमार जाटव,जिला अध्यक्ष,वसीम अहमद जिला सचिव,परमानंद तहसील अध्यक्ष हापुड़ आदि उपस्थित थे। दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103 https://ehapurnews.com/delhis-dr-shuchi-taneja-dua-now-in-hapur-city/
Read moreआलू से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर बाईपास के पास आलू से भरा एक एक ट्रक शनिवार की सुबह निजामपुर कट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क हादसे के दौरान ट्रक में लदा आलू हाईवे पर बिखर गया और यातायात अवरुद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आलू से भरा एक ट्रक जैसे ही हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट के पास पहुंचा तो किसी कारण चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह हाईवे किनारे पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811
Read moreबालिकाओ के लिए सैल्फ डिफेंस व योग शिविर का शुरू
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के तत्वावधान में 11वॉ सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर हापुड के श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ शुक्रवार की शाम शुरू हो गया।शिविर के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के अध्यक्ष विशाल मित्तल, सह प्रांत मंत्री ललित कुमार, स्कूल के प्रबंधक मनमोहन गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलितकरके किया। ललित कुमार ने कहा की आजकल महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना कितना जरूरी है यह हर कोई जानता है। सेल्फ डिफेंस सीखकर जहां एक ओर महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं वहीं सेल्फ डिफेंस के सीखने से महिलाओं के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। सेल्फ-डिफेंस हर महिला के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में मदद करती है। यह उन्हें खुद को किसी भी खतरे से बचाने की ताकत और क्षमता देती है। आज के दौर में हर लड़की शारीरिक रूप से अपनी सुरक्षा कर सके और मुसीबत में खुद को प्रोटेक्ट कर सके, जिसके लिए सेल्फ-डिफेंस सीखना बहुत जरूरी है। विशाल मित्तल ने बताया की सेल्फ डिफेंस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस में सक्षम व स्वयं के प्रति सशक्त बनाना है। साथ ही बालिकाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानूनों, प्रावधानों के बारे में समझ विकसित करना भी है। इस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस में सक्षम व स्वयं के प्रति सशक्त बनाना है। क्रीड़ा भारती के महिला ज़िला मंत्री सुनीता स्वामी ने बताया कि क्रीड़ा भारती सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर 14 जून से 21 जून 2023 तक करने जा रही है। जिसमें पुरुष व महिलाओं के लिए प्रात: योग शिविर 05:30 से 07:00 बजे तक व सेल्फ़ डिफ़ेन्स प्रशिक्षण…
Read more