विशाल अजगर को पकड़ा तो अजगर ने काटा
विशाल अजगर को पकड़ा तो अजगर ने काटा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोयना में शनिवार की रात क्षेत्र में करीब 10 फीट लंबा अजगर निकल आया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इस दौरान एक व्यक्ति आगे आया और उसने लोगों के समझाने के बावजूद भी बिना सुरक्षा उपकरणों के अजगर को हाथ से पकड़ लिया। इसके बाद अजगर ने व्यक्ति के हाथ पर काट लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला मोदीनगर रोड पर स्थित गांव गोयना का है। जब क्षेत्र में अचानक एक अजगर निकल आया जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इस बीच एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और उसने अजगर को दबोच लिया लेकिन अजगर ने उसे काट लिया। इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
निजी अस्पतालों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को हापुड़ पहुंचे विधायक अतुल प्रधान ने दी गति
निजी अस्पतालों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को हापुड़ पहुंचे विधायक अतुल प्रधान ने दी गति हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): प्राइवेट अस्पतालों की लूट के खिलाफ चल रहे जन आंदोलन एवं जनसंपर्क के तहत सरधना विधायक का हापुड़ के बक्सर में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया हैं। आगामी 10 अक्तूबर को अधिक से अधिक समाजवादी कार्यकर्ता मेरठ आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर सफल बनाने की अपील की गई। सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की लूट दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिनके खिलाफ चल रहे जन आंदोलन एवं जनसंपर्क के तहत सभी लोगों से अपील है आगामी 10 अक्तूबर को मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में हर सम्भव पहुंचने की कोशिश कि जाये और कार्यक्रम को सफल करना हमारा लक्ष्य रहेगा।
Read moreअधिकारियों के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म
अधिकारियों के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुस्लिम युवा मंच के बैनर चले हापुड़ के ईदगाह कैंपस में भूख हड़ताल पर बैठे अब्दुल कादिर ने अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन के बाद अपनी भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया है। अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल डासना के एक मंदिर के महंत द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद मुस्लिम युवा मंच के बैनर तले लोगों ने शनिवार को हापुड़ के ईदगाह परिसर में बयान का विरोध किया और कार्रवाई की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इसके बाद शनिवार की देर शाम हापुड़ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे अब्दुल कादिर व अन्य लोगों को समझाने का प्रयास किया। आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल खत्म हुई।
ग्राम विकास योजनाओ पर विचार विमर्श
ग्राम विकास योजनाओ पर विचार विमर्श हापुड,सूवि,(ehapurnews.com): मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत हापुड़, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी-पं0, समस्त सचिव जनपद हापुड़ तथा विकास विभाग के मुख्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत विकास योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के निर्माण हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें योजना निर्माण की पूर्ण प्रक्रिया के सम्बन्ध में जिला परियोजना प्रबन्धक के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी तथा एस0एस0डी0जी0 के अन्तर्गत 09 थीमों से किसी एक थीम का चयन करते हुए पंचायत की समेकित एवं सर्वागाण विकास की योजना तैयार किये जाने हेतु चरणबद्व पूर्ण प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सभी चरणों को समयबद्वता के साथ पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
Read moreजाने 06 अक्तूबर का सब्जियों का भाव
जाने 06 अक्तूबर का सब्जियों का भाव हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जाने 06 अक्तूबर का सब्जियों का भाव दिनांक: 06/010/2024 सब्जी भाव (प्रति किलो) देशी टमाटर 80/- टमाटर हाईब्रिड 60/- खीरा देशी 40/- हरी मिर्च 80/- आलू (चिप्सोना) 30/- आलू (37) 28/- नया आलू 00/- अरबी 50/- घीया 30/- तोरी 40/- कुंदरू 40/- परमल 50/- बन्द गोभी 40/- फूल गोभी 100/- निम्बू 150/- भिंडी 50/- प्याज़ 60/- लहसुन 300/- बैंगन 50/- करेला 40/- पालक 60/- अदरक 00/- नया अदरक 60/- गाजर नई 40/- हरा धनिया 150/- रमास (लोभिया) 50/- कलौदा 100/- शिमला मिर्च 100/- कटहल 70/- गवार फली 70/- काशीफल 30/- कच्चा केला 40/- मूली 30/- खीरा हाईब्रेड 30/- चुकंदर 40/- कमल ककड़ी 100/- आंवला 90/- कच्चा पपीता 30/- मटर 150/- फ्रासलीन 70/- मशरुम 220/- सरसो साग 40/- हरी मेथी 00/- सेम फली 00/- सिंगरी 00/- बधुआ 00/- टिंडा 30/- बाखला 00/- देशी टिंडा 90/- नोट : इन दामों पर हापुड़ की नवीन मंडी में व्यापार हुआ हापुड़ : जानिए 06 अक्तूबर का सब्जी का भाव
Read moreसऊदी अरब में निधन पर भारत सरकार की 55 लाख रुपए की मदद
सऊदी अरब में निधन पर भारत सरकार की 55 लाख रुपए की मदद हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने शनिवार को ग्राम जोगीपुरा के बबलू जिनकी मृत्यु साऊदी अरब में हो गई थी उनकी धर्मपत्नी दिलजहा को भारत सरकार विदेश मंत्रालय द्वारा हापुड़ तहसील के माध्यम से प्राप्त 55,04587 लाख रुपए के चैक प्रदान किया।
Read more