घर खरीदना हुआ आसान, Stellar उपवन के इन फायदों के साथ
अगर आप घर लेने की सोच रहे हैं तो Stellar उपवन आपके लिए लाया है सुनहरा अवसर। पहले जानिए क्यों हैं Stellar उपवन से घर खरीदना खास: उठाए ये लाभ: पहले से रेंट की हुई प्रापर्टी हर माह पाए 8,000 से 12,000 रुपए किराया बुकिंग के साथ GUARANTEED रिटर्न इनाम 90% लोन की सुविधा PMAY के तहत पाए छूट स्टाम्प ड्यूटी फ्री इन सभी फायदों के चलते Stellar उपवन आपको और भी कई सुविधाएं दे रहा हैं जिसकी वजह से आपको घर खरीदने में बेहद राहत मिलेगी। तो इस मौके को हाथ से जाने न दें। हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास घर लेने के लिए अभी संपर्क करें: 9911028188
Read moreइस दवाई को लेने से बढ़ेगी आपकी #Immunity, #Corona से लड़ने में मिलेगी मदद
जिस तरह कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं उसी तरह अफवाहों का बाज़ार भी गर्म है। कोरोना की दवाई को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसी बीच आयुष मंत्रालय के अधीन केंद्रीय हौम्योपैथिक अनुसंधान परिषद ने सभी को एक ऐसी दवाई लेने की सलाह दी है जिससे कोरोना के खिलाफ जारी जंग में आपको सहायता मिलेगी और आपकी इम्यूनिटी पावर मजबूत होती। CHC गढ़मुक्तेश्वर के राजकीय हौम्योपैथिक चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ड़ॉ जगत सिंह ने हापुड़ जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. एम एम उपाध्याय के निर्देशन में इन अफवाहों से पर्दा उठाते हुए बताया कि ARSENIC ALBUM 30 एक ऐसी हौम्योपैथिक दवाई है जिससे रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। डॉक्टर जगत सिंह ने बताया कि इसे कोई भी और किसी भी उम्र का व्यक्ति ले सकता है। हालांकि स्थिति अगर गंभीर है तो पहले डॉक्टर से परामर्श लेना ज़रुरी है। इस दवाई को सुरक्षित रखने पर यह कई साल तक खराब नहीं होती। स्पष्ट कर दें कि कोरोना की वैक्सीन अभी तक तैयार नहीं हुई है जबकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। हापुड़ न्यूज़ की आपसे अपील है कि इन सभी पर ध्यान न दें और अपनी इम्युनिटि बढ़ाने के लिए ARSENIC ALBUM 30 का सेवन ज़रुर करें।
पढ़िए लॉकडाउन 5.0 में हापुड़ जनपद में क्या-क्या खुलेगा?
लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) एक जून 2020 से 30 जून 2020 तक प्रभावी रहने हेतु जनपद हापुड़ (Hapur) में जिला प्रशासन ने निम्न प्रकार व्यवस्थाएं की हैं। लॉकडाउन नियमों के तहत सभी को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क (Mask) लगाना, गलव्स पहनना, शू कवर करना, सैनिटाइजेशन, सफाई आदि का पालन करना होगा। जनपद हापुड़ के समस्त बाज़ार 25 मई को जारी निर्धारित रोस्टर प्रणाली के अनुसार ही सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे। जबकि पहले यह समय सुबह सात बजे से दोपहर 2 बजे तक था। पढ़िए क्या था 25 मई को जारी हुआ रोस्टर: https://jaiyatra.page/article/-hapur-subah-saat-baje-se-dopahar-2-baje-tak-baazaar-ko-sashart-kholane-kee-anumati/FnO0y_.html मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट, बेकरी प्रतिदिन सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगी। होम डिलिवरी (Home Delievery) सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी। इन प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, गलव्स, शू कवर, सैनिटाइज़र आदि की व्यवस्था करनी होगी। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण दुकानों के बाहर नहीं किया जाएगा। ग्राहकों का बैठना निषेध होगा। सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य होगा। जनपद हापुड़ के शहरी क्षेत्र में साप्ताहिक बाज़ार नहीं लगेंगे। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक व्यक्ति व वाहनों का आवागमन ज़रुरी सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंधित रहेगा। लॉकडाउन नियमों के तहत कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर सभी औद्योगिक इकाईयां संचालित की जाएंगी। बारात घर में 30 व्यक्तियों से ज्यादा की अनुमति नहीं होगी। शस्त्र पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी। सैलून व ब्यूटी पार्लर को कुछ जरुरी शर्तों के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर जनपद की सीमा के अन्तर्गत टैक्सी…
Read more#Hapur: सभी सीमाएं सील, आसान शब्दों में पढ़ें हापुड़ प्रशासन की #Guidelines
लॉकडाउन (Lockdown 2.0) तीन मई (May 03) रविवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन ने इसे दो हफ्ते बढ़ाते हुए 17 मई तक करने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन हापुड़ (Hapur) ने इस संबंध में कुछ गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की हैं। किसी भी जानकारी व इमरजेंसी की स्थिति में जनपद हापुड़ के नियंत्रण कक्ष (Control Room) 0122-2304834 पर संपर्क कर सकते हैं। (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) जारी की गई गाइडलाइंस:- इन पर रहेगा प्रतिबंध: (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) आपातकाल सेवाओं के अलावा सार्वजनिक परिवहन निषेध रहेगा। वाणिज्यिक दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी दुकानें, होटल व रेस्टॉरेंट आदि बंद रहेंगे। सार्वजनिक वाहनों को सार्वजनिक सेवाओं की अनुमति नहीं। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर सभी अपने घरों में रहेंगे। जनपद हापुड़ की सभी सीमाएं सील, लोगों का आवगन व जाना प्रतिबंधित। अंतर्राज्यीय वाहन पर प्रतिबंध रहेगा, टैक्सी, ऑटो रिक्शा पूरी तरह बंद रहेंगे। धार्मिक जगहों पर एकत्र होना व धार्मिक आयोजन, कार्यक्रम व जुलूस निकालना प्रतिबंधित। सार्वजनिक जगहों पर एक साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे। सिर्फ इन्हें मिली छूट: (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस, ATM, प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया, दूर संचार सेवाएं, मेडिकल, अस्पताल, सब्जी, किराना, दूध, पैट्रोल पंप, गैस, पशु चारा आदि को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। आवश्यक वस्तुओं वाले प्रतिष्ठान सात से 10 बजे तक लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। लोग आवश्यक वस्तुओं का संग्रह न करें। आवश्यक चीजों की खरीद के लिए सुबह सात से दस बजे के बीच एक घर से सिर्फ…
Read more#Hapur: Lockdown में अभी कोई राहत नहीं, दुकानदार ज़रुर पढ़ें यह खबर
जनपद हापुड़ (Hapur) में शुक्रवार को अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा। व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर चल रहे कुछ संदेशों को देखकर जनपद के लोगों में गैर ज़रुरी चीजों की दुकान खोलने को लेकर भ्रम पैदा हो गया। सभी को लगने लगा कि जिले में थोड़ी और राहत दी जा सकती है। लेकिन जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी ने ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि स्थिति को देखते हुए अभी किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। साथ ही यह भी संदेश दिया कि अगर कोई छूट दी जाएगी तो जिला प्रशासन खुद इसके बारे में जानकारी देगा। (ehapurnews.com) जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल को किए गए ट्वीट को एक नए संदेश के साथ फिर ट्वीट किया। आज किए ट्वीट में लिखा था कि जिले में किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। 25 अप्रैल को किए गए ट्वीट में जिलाधिकारी ने लिखा था कि लॉकडाउन का जिले में सख्ती से पालन कराया जाएगा और किसी भी तरह की कोई राहत नहीं दी जाएगी। अगर किसी को भी इमरजेंसी है तो वह 112 or 0122-2304834 पर कॉल कर संपर्क कर सकता है। (ehapurnews.com) आपको बता दें कि जिले में कोरोना के अभी तक कुल 34 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 9 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 25 है। (ehapurnews.com)
Read moreपुलकित सम्राट की फैंस से अपील: N-95 Mask डॉक्टरों लिए छोड़े, खुद के लिए मास्क घर पर बनाए
कोवीड-19 (Covid-19) संकट जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है, पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) इस दौरान काफी सक्रिय रहे है। अभिनेता संकट के इस समय में मदद करने के लिए वह सब कुछ कर रहे है जो वह कर सकते है। इस महामारी की व्यापक प्रकृति के कारण N95 मास्क (N 95 Mask) जैसी आवश्यक मेडिकल सप्लाय पर भी काफी असर पड़ा है, जो इस वायरस से लड़ने वालों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं। पुलकित सम्राट ने N95 और सर्जिकल मास्क की कमी होने के कारण इस मुद्दे पर मदद करने का फैसला किया। अभिनेता ने एक पहल की शुरुआत करते हुए लोगों से घर पर अपने खुद के DIY मास्क बनाने का आग्रह किया ताकि प्रोफेशनल जरूरतमंदों को N95 मास्क मिल सके। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को घर पर ही अपना मास्क बनाने के लिए एक वीडियो शेयर किया ताकि एन 95 मास्क को कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को प्रदान किया जा सके। पुलकित ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कृपया कर के हमारे डॉक्टरों और स्वयंसेवकों के लिए , जो इस कोरोना वायरस से लड़ रहे है उनके लिए , सर्जिकल या एन 95 मास्क छोड़ दें! इसे बनाना बहुत आसान है. आप इसे धो सकते हैं और पुन: प्रयोग में ला सकते है। ‘ देखें वीडियो: https://www.instagram.com/p/B-wT_bjhqpr/ N95 मास्क टेस्ट कणों के 95% को ब्लॉक करने में मदद के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इसलिए वे उन लोगों के लिए आवश्यक हैं जो वायरस का इलाज कर रहे हैं, घर पर रहने वाले लोगों को मास्क की आवश्यकता नहीं है। संकट के समय…
Read more