UP के 15 जिले Lockdown, जानें क्या है Lockdown?

कोरोना वायरल के चलते देश में अभी तक 370 केस सामने आए हैं और कुल मिलाकर सात लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा। ये लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक रहेगा। हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉकडाउन करने का मतलब क्या है? लॉकडाउन का मतलब क्या है ? इस दौरान कोई भी शख्स घर से बाहर नहीं निकल सकता है। हालांकि दवा, अस्पताल और राशन-पानी की जरूरत के लिए ही आपको घर से बाहर निकलने की छूट मिलती है। लॉकडाउन एक तरह से आपातकाल व्यवस्था होती है। अगर किसी शहर या इलाके में लॉकडाउन की घोषणा होती है तो वहां के लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं होती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान किसी भी शख्स को आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होती है जैसे राशन, दवा-पानी, सब्जी की जरूरत ही अनुमति मिलती है। ये जिले हुए लॉकडाउन: प्रदेश के लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर को लॉक डाउन घोषित किया है। इस दौरान राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 

Read more

Britannia कर रही ग्राहकों के साथ धोखा, कंपनी का बिस्किट खरीदने वाले ज़रुर पढ़ें

बड़ी-बड़ी कंपनियां ग्राहक तक अपनी पहुंच बनाने के लिए और उसे अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए हरसंभव प्रयास करती हैं. कई बार तो नामी कंपनियां धोखा देने पर भी उतारू हो जाती है. ऐसी ही कुछ हरकत नामी कंपनियों में से एक ब्रिटैनिया (Britannia) द्वारा भी किया जा रही है जिसका शिकार हर कोई हो रहा है। आइए आपको समझाते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला? दरअसल Britannia Nutri Choice Digestive Hi-Fibre नाम का बिस्किट आज कल खूब डिमांड में है। ये बिस्किट आपको एक साधारण किराने की दुकान से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में मिल जाएगा। कमाल की बात ये है कि खूब पसंद किए जाने इस बिस्किट की सेल को बढ़ाने के लिए कंपनी ने लोगों के साथ छल करने का रास्ता अपनाया है। बड़े शब्दों में Free लिखकर कंपनी कोई डिस्काउंट नहीं दे रही। आइए आपको समझाते हैं पूरा मामला: Britannia Nutri Choice Digestive Hi-Fibre नाम का बिस्किट अगर आप लेने जाएंगे तो 100 ग्राम वाले बिस्किट पर 20/- MRP लिखी है। इसका मतलब बिस्किट की कीमत 200/- प्रति किलो है। अगर आपको 200 ग्राम बिस्किट खरीदना है तो इस हिसाब से उसकी कीमत 40/- हो गई। कंपनी ने मार्किट में 200 ग्राम का पैकेट निकाला है जिसकी MRP 40/- है लेकिन कस्टमर को आकर्षित करने के लिए उसने इस पैकेट पर 33% Free लिखा है जो कि सीधे-सीधे ग्राहक की आंखों में धूल झोकना है जिसे देखकर लोग अक्सर इसे फायदे का सौदा मान लेते हैं। कंपनी ने इसके ऊपर साफ शब्दों में क्या लिखा है आइए आपको बताते हैं: MRP: Rs 40/- Net Weight: 150 gram…

Exchange offer: पुराने कपड़े के बदलें ले जाएं नए कपड़े आज ही || Sale

जल्द ही गर्मियां दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में आप शॉपिंग करने के लिए सोच हैं तो इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा क्योंकि मोना ड्रीम वर्ल्ड आपके लिए लेकर आए हैं सेल (SALE) के साथ एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) जहां आप पुराने कपड़े लाकर नया समर कलेक्शन खरीद सकते हैं… तो देर किस बात की स्टॉक खत्म होने से पहले करें एक्सेंज और उठाएं स्कीम का फायदा. यह है ऑफर: Bumper धमाका offer!!! पुरानी कुर्तियां, गर्ल्स टॉप, जीन्स, बच्चों के कपड़े एवं पार्टीवियर ड्रेस लाएं और नया समर कलेक्शन ले जाएं। (नयी लेडीज कुर्तियां, गर्ल्स टॉप, जीन्स, बच्चों के कपड़े एवं पार्टीवियर ड्रेस) सेल की तारीख: 8 मार्च से 15 मार्च तक उठाएं भारी लाभ: छूट: 20 % + 20 % की भारी छूट। किसके लिए: बच्चों व महिलाओं के लिए स्थान: Mona Dream World, R.K. Plaza, रेलवे रोड, निकट पालकी साड़ी, हापुड़ संपर्क: 9927143205

Read more

दिल्ली हिंसा में हापुड़ के मोहसिन की मौत, गांव में मातम का माहौल

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के रहने वाला मोहसिन भी दिल्ली के दंगे की भेट चढ़ गया है। मोहसिन की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में गमगीन माहौल है। गांव में चूल्हे भी 2 दिन से नहीं जले हैं। घर वालों और उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहसिन की शादी तीन महीने पहले हुई थी। मां बाप भाई बहन और पत्नी की आंख में आंसू ही आंसू दिखाई दे रहे हैं। मृतक मोहसिन के परिवार वालों ने दिल्ली सरकार से एक करोड़ मुआवजे की मांग की है और सभी लोगों से संयम की भाईचारा बनाए रखने की अपील की। परिजनों का कहना है कि हमारा बेटा तो चला गया लेकिन और किसी का बेटा इस दंगे की भेंट ना चढ़े और सभी लोग आपस में प्यार से रहे हम सब आपस में भाई-भाई हैं। आपको बता दें कि हापुड़ के गांव सलाई के रहने वाले मजदूर साजिद का बेटा मोहसिन नोएडा में रहकर मैरिज होल में जनरेटर रेंट पर लगाया करता था। मंगलवार को भी मोहसिन अपनी अल्टो कार में डीजल लेकर अपने काम पर जा रहा था लेकिन वह दंगा क्षेत्र में फंस गया और दंगाइयों ने उसकी गाड़ी जला दी और उसकी भी हत्या कर दी। मोहसिन मंगलवार की सुबह अपने गांव से नोएडा गया था लेकिन देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने उससे फ़ोन पर बात करने की कोशिश की तो फोन बंद हो गया। दिल्ली के दंगे की सूचना जैसे ही उन्हें मिली तो उसके पिता साजिद अपने बेटे की तलाश में निकल गए। जहां वह काम करता…

error: Content is protected !!