जीजा की बहन का अपहरण कर ले गया साला
जीजा की बहन का अपहरण कर ले गया साला हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर व बाबूगढ़ क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रहने वाली दो युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। दोनों थानों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव के युवक ने बताया कि 19 सितंबर को उसकी बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई तो ढूंढने के दौरान पता चला कि उसकी बहन को उसका साला मेरठ के थाना खरखौदा के गांव आढ़ का फरमान अपहरण कर ले गया है। इसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 25 सितंबर को उसकी बेटी अचानक लापता हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि गांव के मुन्नू उर्फ मनीष ने उसकी बेटी का अपहरण किया है जिसमें मनीष का साथ जितेंद्र और सागर ने भी दिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Read moreऊर्जा नगर निगम के पांच अधिकारियों पर गिरी गाज
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ – मेरठ एमड़ी ईशा दुहन ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। हापुड़ मे ऊर्जा निगम के पांच अधिकारियों को सस्पेंड किया है। कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कार्रवाई हुई है। अधीक्षण अभियंता, एक एसडीओ, दो अवर अभियंता व एक सीए पर कार्यवाही हुई है जिससे ऊर्जा विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग ने संजीव आनंद शिविर सहायक द्वितीय, अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल-हापुड़ को निलंबित किया है जो शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करते हुए अपने आधारित पद के अनुरूप कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए हैं जिन्हें तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है। संजीव आनंद को जीवन निर्वाह भत्ता आदि का भुगतान तब तक नहीं किया जाएगा जब तक की वह आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करते कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृद्धि या व्यवसाय में नहीं लगे हैं। वहीं बाबूगढ़ के छावनी में तैनात अवर अभियंता लेखराज सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। लेखराज सिंह पुत्र चंद्रपाल अवर अभियंता अंतर्गत विद्युत वितरण खंड प्रथम हापुड़ समेत अन्य कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। वहीं मौर्य आनंद कुमार अवर अभियंता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है जिसे निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ देवेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता अवनीश पर गाज गिरी है।
Read more