मालगाड़ी इंजन का पहिया पटरी से उतरा
हापुड़, सीमन : हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की मध्य रात्रि के करीब एक माल गाड़ी के इंजन का पहिया पटरी से उतर गया जिस कारण रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजन का चालक जैसे ही गाड़ी को लेकर आगे की ओर बढ़ा तो अचानक इंजन का एक पहिया पटरी से नीचे उतर गया जिस कारण रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। इंजन का पहिया पटरी से उतरने पर रेल यातायात बाधित हुआ। मुरादाबाद से स्पेशल टे्रन एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन ने आकर पहिए को पटरी पर चढ़़ाया और टीआई डी के शर्मा ने बताया कि जांच के बाद ही हकीकत का पता चलेगा और पहिया किन कारणों से उतरा है ।हापुड़ में पटरी से उतरा इंजन का पहिया। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-12 12:02:49.