1.20 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए हापुड़ पहुंची टीम, मचा हड़कंप
Representative Image हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एक करोड़ 20 लाख रुपए के घोटाले की जांच के लिए अटैल एक्सईएन धीरेंद्र कुमार जांच के लिए पहुंचे। करीब तीन घंटे तक कार्यालय में टीम रही और विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। यह है मामला: विद्युत विभाग हापुड़ ने आरडीएसएस योजना के तहत सबली गेट से नगर पालिका तक 2.02 किलोमीटर लंबी हाईट टेंशन लाइन डाली थी जिसकी अनुमानित लागत करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए थी। इस पर नरेश कुमार शर्मा ने प्रबंध निदेशक से शिकायत की थी कि योजना के तहत हापुड़ में विद्युत तार और खम्भों को बदला जाना था लेकिन नई लाइन बिछाने का कोई प्रावधान नहीं है। फिर भी बिना एस्टीमेट बनाए ही विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार से कार्य करा लिया। इसमें अधिकारियों पर ठेकेदार से मिली भगत करने का आरोप लगा था। हापुड़ में मचा हड़कंप: मामले की शिकायत मिलने पर प्रबंध निदेशक ने अपने कार्यालय में अटैल एक्सईएन धीरेन्द्र को जांच सौंपी जिसके बाद सोमवार को एक एक्सईएन धीरेंद्र हापुड़ के विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालय में पहुंचे और मामले की जांच की। वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166
Read moreभारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन
भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हापुड,सीमन (ehapurnews.com):भारत विकास परिषद सृजन शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को हापुड के दिल्ली रोड पर स्थित देव स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की ।प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने अपनी सहभागिता दी।इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
Read moreबुलंदशहर में ससुर की खुदकुशी के मामले में जनपद हापुड़ निवासी पुत्रवधू समेत छह पर मुकदमा
बुलंदशहर में ससुर की खुदकुशी के मामले में जनपद हापुड़ निवासी पुत्रवधू समेत छह पर मुकदमा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव दोताई निवासी दानिस्ता, राहत मिश्री, अब्दुल खालिद, मोहम्मद सलीम, फुरकान, साजिद उर्फ हाथी के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल बुलंदशहर के कोतवाली देहात में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली जिसकी लाश के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसने अपनी मौत का जिम्मेदार पुत्र वधू समेत छह लोगों को ठहराया और उत्पीड़न करने पर फैसले के नाम पर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जनपद हापुड़ निवासी पुत्रवधू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुलंदशहर के कोतवाली देहात के अनूपशहर अड्डा क्षेत्र के 40 फूटा निवासी 52 वर्षीय हसमत अली राणा ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें मृतक ने अपनी पुत्रवधू पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया था। अब मृतक के पुत्र जावेद की शिकायत पर कोतवाली देहात पुलिस ने मामले में जनपद हापुड़ निवासी पुत्रवधू समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
Read moreचाकूबाज को पुलिस ने दबोचा
चाकूबाज को पुलिस ने दबोचा हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी रामपाल निवासी ग्राम मौहम्मदपुर रूस्तमपुर है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483
Read moreअखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधि मंडल अखिलेश यादव से मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन उत्तर प्रदेश का एक वैश्य समाज का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय पर मिला। इस संदर्भ में संगठन के प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल व्यापारी नेता ने बताया कि वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल की अखिलेश यादव से पौना घंटा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। अखिलेश यादव ने वैश्य समाज की विभिन्न समस्याओं और व्यापारी जगत से जुड़ी समस्याओं को उचित मंच से उठाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री शालेंद्र अग्रहरी राम किशोर गुप्ता विवेक गुप्ता कासगंज अवधेश कौशल महिला प्रदेश अध्यक्ष शिवानी मतनहलिया डॉक्टर अशोक गुप्ता शिवम बरनवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वैश्य समाज की और से अखिलेश यादव को स्मृति चिन्ह और मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर का प्रसाद भी सम्मान के रूप में प्रदान किया गया। Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
Read moreरिक्रिएशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
रिक्रिएशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हापुड, सीमन (ehapurnews.com):क्रीड़ा भारती हापुड़ द्वारा रिक्रिएशनल खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन पिलखुवा में किया गया। इस प्रतियोगिता के शुभ आरंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति तोमर प्रधानाचार्या ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर साथ स्कूलों से लगभग 225 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में धर्व गर्ग, विकल्प कदमवाल, आरव, समर, तनिश चौहान, हिमांशु, अयान, प्रिंस, अरमान, आराध्या सिंघल, खुशी, चिंकी, आलिया, आरिफा, आरोही पांडे, आफिया, अवनी, तनिष्का प्रथम रहे। अथर्व सैनी, तरुण, अमन, देवांश, अरनव, उजैर, दक्ष, अनमोल, यशपाल, ध्रुविका सिसोदिया, भार्गवी वर्मा, प्रियांशी राय, अवनी, वंशिका, आबिया, आन्या, अंशिका, वैष्णवी द्वितीय स्थान पर रहे। अहमद, गर्वित, तनिश तोमर, जैश, वंश, राजा, अजमान, रेहान, करण, भूविका सैनी, आद्रिका मित्तल, पलक, रूही, किमिशा, दिशा, अवनी ठाकुर, अदिति, पीहू तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अभीक गोयल (अध्यक्ष भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा), सुरभि अत्रीश (सचिव सेवा भारती), नूपुर गुप्ता ,मनोज अग्रवाल, योगेंद्र पाल सिरोही, विकास चौधरी यशवर्धन सिंह, नाजिम सर , रोहताश सिंह, संदीप पाल, शिवम पाल, गौरव सिंह और हिमांशु आदि रहे। इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि और एवं सभी अतिथियों ने बच्चों के मनोरंजन दौड़ का आनंद लिया और उन्हें मोबाइल से दूर रहकर खेलों में प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
Read more