मेडिकल इमरजेंसी में इस हेल्पलाइन पर भेजे संदेश
हापुड़ (Hapur) जिला प्रशासन ने मेडिकल इमरजेंसी के लिए एक हेल्पलाइन (Helpline) जारी की है। प्रशासन की सभी जनपदवासियों से अपील है कि अगर जिले में किसी को भी मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) है तो वह हेल्पलाइन नंबर- 9454449848 पर जानकारी को संदेश (Message) के रुप में भेजकर प्रशासन को सूचित करे।
Read more#Hapur: जानिए सैनेटाइजेशन अभियान की जानकारी
हापुड़: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एवं नगर पालिका हापुड के मौहल्ला मजीदपुरा, करीमपुरा, कोटला मेवतियान व नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला जैन वाली गली में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उक्त सभी संदर्भित हॉट स्पॉट पर शत प्रतिशत साफ-सफाई तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड सैनिटाइजेशन (Sanitization) का छिड़काव कराया जा चुका है तथा जनपद के समस्त नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। इतने घरों को कराया सैनिटाइज: अभियान के तहत नगर पालिका हापुड द्वारा चार वार्डो क्रमशः राजीव विहार में 1383 घर, त्रिलोकीपुरम में 1402 घर, निवाजीपुरा में 1460 घर एवं इंद्रलोक कृष्णानगर में 1174 घर कुल 5419 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया। नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा कृष्णागंज में 717, गढ़ी कंखली में 568, शिवाजी नगर में 570, मंडी मेन बाजार में 1104 एवं कृष्णाग सदीकपुरा में 406 कुल 3365 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला ठाकुरद्वार में 213, मोहल्ला दरगाह शरीफ मदरसा में 240, मोहल्ला मदरसा पूर्व 235, मोहल्ला आदर्श नगर पूर्व में 199, अहता बस्तीराम पश्चिम में 342, मौ0 रामेश्वर वन घेसियाना मंडी चौब उपाध्य नगर में 08 एवं ब्रजघाट उत्तर में 280 घर कुल 1578 घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है। नगर पंचायत बाबूगढ़ में भी मौहल्ला महतरान में 59 व जाटव वाला में 121 कुल 180 घरों में सैनिटाइजेशन किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया जा रहा है। ग्राम बक्सर, राजपुर विकासखंड सिंभावली, ग्राम हावल विकासखंड धौलाना एवं ग्राम कुराना, सांवी विकासखंड हापुड़…
Read moreग्रामीणों को लाकडाउन के प्रति जागरूक किया
पास के गांव वझीलपुर में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने सोमवार को गांव के चौधरी चौक पर सोशल डिस्टेन्स के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और उन्हें परामर्श दिया कि अपने-अपने घरों में रह कर ही कोरोना पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेन्स का पालन करने व दूसरों को भी जानकारी देने की बात कही। इस अवसर पर संजीव मोटे, जयचंद जाटव, हर्ष त्यागी, अनुराग त्यागी, अनमोल त्यागी व अभिषेक त्यागी मौजूद थे।
Read moreहर्ष फायरिंग के आरोपी को दबोचा
बहादुरगढ़:जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव करीमपुर में 25फरवरी को चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग के आरोपी व हथियार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि हर्ष फायरिंग के दौरान सिम्भावली के गांव नयाबांस के सुधीर यादव की गोली लगने से मौत हो गयी थी।
Read moreबहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा में अबोध बालक की हत्या
जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा में संदूक से मिले एक अबोध बालक की हत्या के आरोप में सौतेली मां व उसके प्रेमी को पुलिस ने भेजा जेल।
Read moreतीन सूअर चोरी
हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत तीन बदमाश एक सैंट्रो कार में तीन सूअर चोरी कर ले उड़े। निरासरे सेवा समिति हापुड़ के पवन कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन अज्ञात बदमाश एक कार में उसके तीन सूअर चोरी कर ले उड़े।
Read more