बेसुध अवस्था में कार में मिले पुलिसकर्मी की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की असौड़ा रोड को जाने वाले मार्ग पर खड़ी कार में हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी बेसुध अवस्था में मिला जिसे सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृश्य मामला बीमारी से मौत होने का बताया जा रहा है। बागपत के गांव सिसाना के रहने वाले 36 वर्षीय राजेश चौहान पुत्र ऋषिपाल सिंह बेसुद्ध अवस्था में असौड़ा रोड पर खड़ी वैगन आर गाड़ी में मौजूद थे। स्थानीय लोगों की नजर जब पुलिसकर्मी पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी देहात मौके पर पहुंचे और राजेश को सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
Read more