लॉकडाउन उल्लंघन पर चार ग्रामीणों पर मुकद्दमा
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव ददायरा फाटक के लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव पीरनगर सूदना के राकेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रेमचन्द, विवेक कुमार गांव ददायरा के निकट लॉकडाउन व शासन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
Read moreहापुड़: लॉकडाउन में बंद दुकान से सैम्पल
हापुड़: यहां तहसील चौपला पर स्थित जगदीश सूरी की दुकान सूरी स्वीट्स लॉकडाउन के कारण पूरी तरह बंद है। शनिवार की सुबह खाद्य विभाग की टीम पुलिस के साथ दुकान पर पहुंची और जगदीश को घर से बुलाया। अधिकारी सूरी स्वीट्स की रसोई में पड़ी मिठाई का नमूना लेकर चले गए। यह मिठाई लॉकडाउन शुरु होने के वक्त की है। जब से दुकान बंद है।
Read moreलॉकडाउन के उल्लंघन पर धर पकड़ शुरु
हापुड़: लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने के आरोपियों की पुलिस ने धर पकड़ शुरु कर दी है जिससे लोगों में घबराहट है। गिरफ्तारी के डर से अनेक व्यापारी आज भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने बुधवार को दो व्यापारियों की गिरफ्तारी कर यह संदेश दे दिया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को बख्शाह नहीं जाएगा। पुलिस ने बताया कि हापुड़ पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर (Srinagar) कॉलोनी के चिराग त्यागी तथा खुर्जा पेच पक्का बाग के प्रवीन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। बता दें कि जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत करीब तीन सौ लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन के मामले की रिपोर्ट दर्ज है जिनमें शहरी व ग्रामीण इलाकों से लोगों के साथ-साथ नामचीन व्यापारी भी शामिल हैं।
Read more#Hapur: सभी सीमाएं सील, आसान शब्दों में पढ़ें हापुड़ प्रशासन की #Guidelines
लॉकडाउन (Lockdown 2.0) तीन मई (May 03) रविवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन ने इसे दो हफ्ते बढ़ाते हुए 17 मई तक करने का फैसला लिया है। जिला प्रशासन हापुड़ (Hapur) ने इस संबंध में कुछ गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की हैं। किसी भी जानकारी व इमरजेंसी की स्थिति में जनपद हापुड़ के नियंत्रण कक्ष (Control Room) 0122-2304834 पर संपर्क कर सकते हैं। (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) जारी की गई गाइडलाइंस:- इन पर रहेगा प्रतिबंध: (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) आपातकाल सेवाओं के अलावा सार्वजनिक परिवहन निषेध रहेगा। वाणिज्यिक दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, निजी दुकानें, होटल व रेस्टॉरेंट आदि बंद रहेंगे। सार्वजनिक वाहनों को सार्वजनिक सेवाओं की अनुमति नहीं। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर सभी अपने घरों में रहेंगे। जनपद हापुड़ की सभी सीमाएं सील, लोगों का आवगन व जाना प्रतिबंधित। अंतर्राज्यीय वाहन पर प्रतिबंध रहेगा, टैक्सी, ऑटो रिक्शा पूरी तरह बंद रहेंगे। धार्मिक जगहों पर एकत्र होना व धार्मिक आयोजन, कार्यक्रम व जुलूस निकालना प्रतिबंधित। सार्वजनिक जगहों पर एक साथ पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे। सिर्फ इन्हें मिली छूट: (ehapurnews.com, Updated:- May 03, Time: 09:49 PM) बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस, ATM, प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया, दूर संचार सेवाएं, मेडिकल, अस्पताल, सब्जी, किराना, दूध, पैट्रोल पंप, गैस, पशु चारा आदि को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। आवश्यक वस्तुओं वाले प्रतिष्ठान सात से 10 बजे तक लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। लोग आवश्यक वस्तुओं का संग्रह न करें। आवश्यक चीजों की खरीद के लिए सुबह सात से दस बजे के बीच एक घर से सिर्फ…
Read more#Corona: देश में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। (ehapurnews.com) दरअसल, लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म हो रही थी। हालांकि इससे पहले ही सरकार ने लॉकडाउन को दो और हफ्तों (ehapurnews.com) के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। अब चार मई से 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) लागू रहेगा। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एडवाइजरी (Advisory) भी जारी की है। दुनिया में हो चुकी हैं दो लाख से ज्यादा मौतें: कोरोनावायरस की चपेट में आने से दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों (ehapurnews.com) का आंकड़ा 35 हजार के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 35365 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,755 नए मामले सामने आ चुके हैं और 77 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1,152 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 9,065 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। (ehapurnews.com) देश को बांटा तीन ज़ोन में: लॉकडाउन का दूसरा चरण (Lockdown 2.0) समाप्त होने से पहले ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी जिलों को रेड (Red), ऑरेंज (Orange) और ग्रीन (Green) जोन (Zone) में बांटा है जिसमें से 130 जिलों को रेड जोन (Red Zone), 284 को ऑरेंज जोन (Orange Zone) और 319 को ग्रीन…
Read more#Hapur में अभी किसी भी तरह की छूट नहीं
गृह मंत्रालय के एक आदेश के बाद आज जनपद हापुड़ में लोगों में भ्रम पैदा हो गया। सभी सोचने लगे कि वह दुकानें खोल सकते हैं लेकिन आदेश के बाद जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी अदिति सिंह ने तस्वीर स्पष्ट करते हुए ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि अभी जिले में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने ये फैसला जिले की स्थिति को देखते हुए लिया जनपद हापुड़ में अब तक 19 कोरोना के केस पाए गए हैं और इनमें से 18 एक्टिव केस हैं। जिलाधिकारी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिस तरह के हालात जिले में बने हुए हैं उसे देखते हुए अभी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती। अगर किसी को किसी भी तरह की इमरजेंसी है वह 112 or 0122-2304834 पर कॉल कर सकता है। डीएम ने स्पष्ट किया है जनपद हापुड़ में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ये था गृह मंत्रालय का आदेश: गृह मंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी कर कहा कि आज से गांव और कस्बों में शॉपिंग मॉल और सलून को छोड़कर बाकी दुकानें खुलेंगी। शहरी क्षेत्र में सिर्फ आवासीय परिसर, कॉलोनियों के आसपास और स्टैंड-अलोन शॉप (अलग-थलग सिर्फ एक दुकान हो) को ही खोलने की इजाजत दी गई है। शराब, सिगरेट और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पहले की तरह हर जगह प्रतिबंधित रहेगी। उन इलाकों में दुकान नही खुलेंगी, जिन्हें कोरोना (Corona) हॉटस्पॉट (Hotspot) माना गया है या कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तें भी रखीं: इसी के साथ केंद्र सरकार ने कुछ शर्ते भी रखी थीं जैसे दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ…
Read more