VIDEO: चोरी की एक लाख 20 हजार रुपए की सिगरेट बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की गई एक पेटी सिगरेट बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। मामला गुरुवार का है जब गालंद स्थित एक वेयर हाउस से सिगरेट की एक लाख 20 हजार रुपए कीमत की 800 डिब्बियां चोरी हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह नीटू और सागर को गिरफ्तार कर लिया जिनसे एक पेटी सिगरेट और एक अदद चाकू बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपी वेयर हाउस में काम करते हैं जिन्होंने ड्यूटी के दौरान गौदाम से सिगरेट चुरा ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171:
Read more